




भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन में पुरानी नगर परिषद चौतीना कुआं स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में गणेश चतुर्थी पर भव्य गणेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पुजारी संजय पारीक ने बताया कि गणेशोत्सव के तहत 9 दिनों तक मंदिर में रोजाना पूजा-पाठ किया जाएगा। इसकी शुरुआत 27 अगस्त गणेश चतुर्थी के दिन हवन से की जाएगी। इसके बाद आगामी 9 दिनों तक सुबह-दोपहर व शाम को विशेष पूजा-अर्चना का कार्यक्रम होगा। पूजन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गणेशोत्सव के समापन पर भी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।

हनुमान मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष लालचंद पारीक ने बताया कि चौतीना कुआं स्थित हनुमान मंदिर में श्री गणेश जी की विशालकाय भव्य मूर्ति स्थापित है, जो पूरे क्षेत्र में सबसे बड़ी है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां सबके मनोरथ व कार्य सिद्ध होते हैं। काफी दूर-दूर से लोग इस मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है।

गणेशोत्सव के लिए मंदिर को फूलों तथा रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य तरीके से सजाया गया है। पुजारी संजय पारीक व अध्यक्ष लालचंद पारीक ने श्रद्धालुजनों से गणेशोत्सव के अवसर पर मंदिर में पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।




