




भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हरियाली तीज के मौके पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ सिटी की ओर से राजकीय मेडिकल महाविद्यालय परिसर में भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं तक की सक्रिय उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने खासतौर पर शिरकत की। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकरव एडीएम उम्मेदीलाल मीणा ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संवर्धन का संदेश दिया। लॉयन्स क्लब की ओर से रीजन चेयरपर्सन लायन चंद्रमोहन शर्मा, रीजन एडमिनिस्ट्रेटर लायन सुदर्शन बत्रा, पीआरओ ओमप्रकाश गर्ग (गंगानगर), पीएमओ डॉ. शंकर सोनी तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कीर्ति शेखावत आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सुनील बेनीवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रीजन एडवाइजर राधाकृष्ण सिंघला, जोन चेयरपर्सन महक गर्ग, क्लब अध्यक्ष नितिन खदरिया, सचिव मनोज सिंघला एवं कोषाध्यक्ष हरीश जगवानी सहित कई पदाधिकारियों ने सहभागिता निभाई। साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी शंकर वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंगला, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दादरी, पूर्व कोषाध्यक्ष योगेश गुप्ता एवं अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। ज्ञात रहे कि लॉयन्स क्लब का सावन के माह में 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य है। मेडिकल कॉलेज में 200 पौधे लगाये गये है।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश दादरी और महक गर्ग ने शासन सचिव, जिला कलेक्टर और एसपी को लायन क्लब हनुमानगढ़ सिटी द्वारा जमीन पर लगातार चल रही तीन मुहिम बेटी बच्चों, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ ,शूज बैंक मुहिम ओर राष्ट्र ध्वज राष्ट्र सम्मान मुहिम के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि अब तक 2000 बेटियों को गोद लेकर उनको स्कूल शूज, स्टेशनरी, वॉटर बॉटल, लंच बॉक्स अन्य जरूरत की सामग्री बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में मोटिवेट करने के लिए लगातार दी जा रही है। मुहिम के तहत अब तक लगभग 700 बेटियों के खाते जनसहयोग से पोस्टऑफिस व बैंक में खुलवाए जा चुके है जिसमें हर महीने 100 रुपए जमा करवाए जाते है। साथ ही शूज बैंक मुहिम के तहत अब तक सरकारी स्कूल की 4000 बेटियों को शूज पहनाये जा चुके है ओर राष्ट्रीय ध्वजारोहण मुहिम पिछले 6 साल से लगातार चलाईं जा रही है जिसके तहत आज 2134 वा ध्वजारोहण सुबह किया गया। इस मुहिम के मुख्य साथी राष्ट्रभक्त शंकर वर्मा जो पिछले 6 साल से लगातार साथ ध्वजारोहन कर रहे हैं। शासन सचिव नीरज के पवन ने लायंस क्लब सिटी द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और आगे के लिए मोटिवेट किया साथ ही राष्ट्रभक्त शंकर वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके शासन सचिव, जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों और क्लब सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए। सभी ने मिलकर पौधों की देखरेख और संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली तीज के महत्व को उजागर करना था, बल्कि समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना भी था। वक्ताओं ने इस अवसर पर पर्यावरणीय संकटों पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। इस मौके पर विनीत गर्ग, साहिल जिंदल, अंकित रोंटा, अंकित गोयल, गौरव बैद, सोनू नागपाल, सलोनी बंसल, रेनू सिंघला, मीनू जिंदल, शिवानी गर्ग, ज्योति खदरिया एवं डिंपल गोयल ने भी आयोजन में सहयोग व सहभागिता निभाई।



