एसकेडीयू में पी.टी.ई.टी प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क बैच शुरू, ये विद्यार्थी ले सकेंगे भाग

भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए एक और नई पहल शुरू की है। विश्वविद्यालय इस वर्ष आयोजित होने वाली पीटीईटी-2025, बी.ए. बीएड. व बी.एस.सी. बीएड. 4 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम हेतु विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क 20 दिन का स्पेशल कोचिंग क्लासेज बैच प्रारम्भ करने जा रहा है। जो विद्यार्थी 12 वी के बाद अध्यापक बनकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वो विद्यार्थी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स करके अपना कीमती एक साल बचा सकते हैं। श्री गुरु गोविन्द सिंह चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने बताया कि विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने निःशुल्क कोचिंग क्लासेज शुरू की है जो विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी और मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से इस निःशुल्क बैच का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाने का आग्रह किया है। शिक्षा संकाय अधिष्ठाता डॉ. विक्रम सिंह औलख ने बताया कि इस निःशुल्क कोचिंग बैच में विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान, शिक्षक अभिरुचि एवं अभिवृति, तार्किक एवं मानसिक योग्यता और सामान्य हिन्दी व अंग्रेजी आदि विषयों की विषय विशेषज्ञों द्वारा नियोजित तरीके से तैयारी करवाई जाएगी। इच्छुक विद्यार्थी शिक्षा संकाय, एसकेडी यूनिवर्सिटी में आकर अपना निःशुल्क पंजीकरण करवाएं या अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9414481956 पर संपर्क कर सकते है। वीएमओयू कोटा द्वारा पीटीईटी-2025 परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है तथा प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित होंगी।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *