





भटनेर पोस्ट डेस्क.
अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन हनुमानगढ इकाई ने आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण और जागरूकता को केंद्र में रखते हुए हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा रिलाइबल लैब के सहयोग से निःशुल्क शुगर एवं बीपी जांच शिविर का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष व पूर्व एक्सईएन सुभाष बंसल तथा विशिष्ट अतिथि अमृत गोयल, रविन्द्र डालमिया, दिनेश गुप्ता एवं अलीशा गोयल ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व एक्सईएन सुभाष बंसल ने कहाकि अगर हम संयमित भोजन करें तो बीमारियों के चंगुल से बचा जा सकता है। शरीर की व्याधियों में भोजन का बड़ा असर रहता है।

जिलाध्यक्ष मिताली अग्रवाल ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत शुगर विशेषज्ञ डॉ. संचीता आहुजा एवं डायटीशियन पूजा मित्तल द्वारा कुल 112 मरीजों की जांच की गई। मरीजों को न केवल निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराई गई, बल्कि उन्हें उनके स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार उचित चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया गया। साथ ही, खानपान में सुधार, जीवनशैली में बदलाव और रोगों की रोकथाम से जुड़ी व्यावहारिक एवं उपयोगी जानकारियां भी दी गईं।

महामंत्री दीपा डालमिया ने इसे एक सराहनीय सामाजिक पहल बताते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक माह आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजन समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवा सकें और सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि नियमित जांच से मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को प्रारंभिक अवस्था में ही नियंत्रित किया जा सकता है, जिससे गंभीर परिणामों से बचाव संभव है।

शिविर में महिलाओं एवं बुजुर्गों का विशेष उत्साह देखने को मिला। अनेक लोगों ने मौके पर ही अपने स्वास्थ्य संबंधी सवाल पूछे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारु एवं सफल बनाने में जिलाध्यक्ष मिताली अग्रवाल, रिंकल गर्ग और अंजली बंसल का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत से शिविर का संचालन व्यवस्थित और सहज रूप से हो सका। इस तरह, यह शिविर न केवल स्वास्थ्य जांच का माध्यम बना, बल्कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और बेहतर जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी प्रदान कर गया।

