





भटनेर पोस्ट डेस्क.
अग्रवाल समाज समिति, हनुमानगढ़ जंक्शन की वार्षिक आमसभा रविवार को स्थानीय समिति भवन में भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक गणेशराज बंसल ने की। सभा में समाज के सैकड़ों वरिष्ठजन, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने समाज की एकता और लोकतांत्रिक परंपरा को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया। सभा का मुख्य आकर्षण आगामी वर्ष 2025-26 के लिए समिति की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर रहा। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से दो वरिष्ठ सदस्यों, आर.के. बंसल और जे.पी. गर्ग को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन आमंत्रित किए गए, जिनमें समाज के विभिन्न अनुभवी और उत्साही सदस्यों ने भाग लिया।
अध्यक्ष पद के लिए केवल सुभाष बंसल का नामांकन प्राप्त होने से उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। अन्य पदों के लिए एक से अधिक नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें से सर्वसम्मति से नाम तय करने हेतु पाँच सदस्यीय मध्यस्थता समिति का गठन किया गया। इस समिति में पूर्व न्यायाधीश अमरचंद सिंघल, देवेन्द्र अग्रवाल, कपूरीलाल गर्ग, जगदीश अग्रवाल एवं गोपाल जिन्दल शामिल रहे। इस समिति की मध्यस्थता से संवाद के माध्यम से सभी पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध किया गया, जो समाज में परस्पर सहयोग और सामूहिक निर्णय की परिपक्वता का प्रतीक रहा।

नवगठित कार्यकारिणी के सभी निर्वाचित पदाधिकारी
अध्यक्ष-सुभाष बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-अमृतलाल गोयल, उपाध्यक्ष-सुरेश कुमार महिपाल, सचिव-रविन्द्र डालमिया, उपसचिव-विक्रम कुमार बंसल, कोषाध्यक्ष- प्यारेलाल बंसल, प्रचारमंत्री-मुकेश मित्तल, विधि मंत्री-दिनेश गुप्ता, संगठन मंत्री-कमल कुमार।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जोगेन्द्र पाल गर्ग, ललित गर्ग, रविन्द्र कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष पद के लिए तरसेम कुमार, पारस गर्ग, सचिव पद क ेलिए विजय कुमार बंसल, मनमोहन गर्ग, मनीष अग्रवाल, उपसचिव पद के लिए प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष पद के लिए विपुल गोयल, आशीष गोयल, देवेन्द्र बंसल, प्रचारमंत्री पद के लिए सतीश गोयल, पारस गर्ग, विधि मंत्री पद के लिए रूपेश गर्ग व संगठन मंत्री पद के लिए ईश्वर तायल तथा मनोज कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया। इस तरह सर्वसम्मति का रास्ता साफ हो गया। इन सभी सदस्यों ने समाजहित को सर्वाेपरि मानते हुए, सहमति और सहयोग की भावना के साथ चुनाव से नाम वापस लिए, जिससे निर्विरोध चयन का मार्ग प्रशस्त हुआ।
नई टीम से संस्था को मिलेगी ऊर्जा: गणेशराज
निवर्तमान अध्यक्ष गणेशराज बंसल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि नई टीम समाज के संगठन, सेवा और विकास के कार्यों को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, ‘यह निर्विरोध कार्यकारिणी समाज की एकता, समरसता और परस्पर सहयोग की अद्भुत मिसाल है।’ सभा का समापन सामाजिक सौहार्द, पारदर्शिता और एकजुटता के संदेश के साथ हुआ। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बना कि जब समाज के लोग मिलकर चलने का संकल्प लें तो कोई भी प्रक्रिया टकराव का नहीं, सहयोग और समाधान का माध्यम बन सकती है।


