



भटनेर पोस्ट डेस्क.
बीजेपी के पूर्व जिला प्रवक्ता जसप्रीत सिंह सिद्धू उर्फ जेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जेपी सिद्धू ने नितिन नबीन को पार्टी की नई जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक अभिनंदन किया और उनके नेतृत्व में संगठन के और अधिक सशक्त होने की कामना की।
मुलाकात के दौरान जेपी सिद्धू ने राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, संगठनात्मक मजबूती और हनुमानगढ़ जिले की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा जनहित में निरंतर और प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंच रही हैं, जिससे जनता में भाजपा के प्रति विश्वास और समर्थन लगातार मजबूत हो रहा है।

जेपी सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था, विकास कार्यों, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सरकार की कार्यशैली सराहनीय रही है। उन्होंने नितिन नबीन को अवगत कराया कि हनुमानगढ़ जिले में भी भाजपा संगठन पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रहा है और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी की नीतियों और सरकार के निर्णयों का सकारात्मक प्रभाव जमीनी स्तर पर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रदेश भर में भाजपा अपने बोर्ड बनाएगी। जेपी सिद्धू ने कहा कि संगठनात्मक एकता, कार्यकर्ताओं की सक्रियता और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हैं।

नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने बधाई और शुभकामनाओं के लिए जेपी सिद्धू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा संगठन और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। नितिन नबीन ने विश्वास जताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के सहयोग से भाजपा आने वाले चुनावों में और बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि संगठन की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाना है और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से कार्य करना होगा। मुलाकात के दौरान संगठन को और अधिक मजबूत करने, जनसंपर्क बढ़ाने और सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने पर भी चर्चा हुई।




