भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सेहत में मामूली सुधार है। उन्हें देर रात एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया था। सांस लेने में दिक्कत होने पर एडमिट किया गया। डॉक्टर के मुताबिक, कोविड और स्वाइन फ्लू पॉजिटिव होने के कारण सांस लेने में दिक्कत आ रही है। ऑक्सीजन लेवल डाउन था। बुखार-जुकाम व ठण्ड लगने की वजह से उनकी दिक्कत बढ़ गई। आखिर क्यों बार-बार बीमार हो रहे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ?
डॉक्टरों के मुताबिक, दो बार पहले कोविड पॉजिटिव होने की वजह से इम्यूनिटी पॉवर कमजोर होना गहलोत के लिए बड़ी समस्या है। वहीं तीन साल पहले सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी एंजियोप्लस्टी की गई थी। यही वजह है कि वे बार-बार तकलीफ में आ जाते हैं।