



भटनेर पोस्ट डेस्क.
अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह रविवार, 18 जनवरी को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। समारोह का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जाएगा, जिसमें समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी विधिवत रूप से शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर अग्रवाल समाज में उत्साह का माहौल है। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल होंगे, जबकि कार्यक्रम में एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल, विजय कुमार बलाडिया, गोपाल जिंदल एवं एस.एन. गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
समारोह के दौरान अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष पद की शपथ इंजीनियर सुभाष बंसल ग्रहण करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर इंजीनियर आर.के. गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर अनिल बंसल, सचिव पद पर तरसेम जिंदल धालीवाल, उपसचिव पद पर महावीर बंसल, कोषाध्यक्ष पद पर आशीष गोयल, विधि मंत्री पद पर दिनेश गुप्ता, प्रचार मंत्री पद पर मुकेश मित्तल तथा संगठन मंत्री पद पर सुरेश मित्तल शपथ लेंगे।

इसके अलावा समिति के मनोनीत सदस्यों के रूप में एडवोकेट सुदेश गोयल एवं सुभाष मित्तल (डीएम प्लास्टिक वाले) भी शपथ ग्रहण करेंगे। सभी पदाधिकारी समाज सेवा, संगठन की मजबूती तथा सामाजिक एकता के लिए कार्य करने का संकल्प लेंगे। आयोजकों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से अग्रवाल समाज समिति के नए कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत होगी। कार्यक्रम में समाज के विकास, शिक्षा, सेवा एवं आपसी सहयोग से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल ने समाज के सभी लोगों से समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवगठित पूरी कार्यकारिणी को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है ।





