हनुमानगढ़ में बिजली व्यवस्था चरमराई, एफआरटी ठेकेदार पर भड़की भाजपा

भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमराने लगी है। गांवों से लेकर शहर तक घंटों बिजली गुल रहने से जनता त्रस्त है, वहीं विद्युत विभाग की ओर से समय पर फाल्ट दुरुस्त नहीं किए जा रहे। इस बिगड़ती व्यवस्था पर जहां विपक्ष मौन साधे बैठा है, वहीं सत्तापक्ष भाजपा नगर मंडल ने मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नितिन बंसल के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने जोधपुर डिस्कॉम के एईएन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में कार्यरत एफआरटी (फॉल्ट रिपेयर टीम) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए वर्तमान ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई। ज्ञापन के मुताबिक, हनुमानगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली फाल्ट आने पर एफआरटी टीम घंटों देरी से पहुंचती है। कई बार तो टीम फोन ही नहीं उठाती या फिर उपभोक्ताओं से दुव्यवहार करती है। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह टीम जानबूझकर फाल्ट ठीक करने में देरी करती है जिससे आम जनता में आक्रोश उत्पन्न हो और भाजपा सरकार की छवि को नुकसान पहुंचे। बंसल ने उदाहरण देते हुए बताया कि टाउन क्षेत्र में आए दिन फाल्ट होने पर घंटों तक बिजली गुल रहती है। उपभोक्ता जब शिकायत करते हैं तो एफआरटी कर्मी उल्टा उनके साथ बदसलूकी करते हैं। एक ही दिन में दर्जनों बार बिजली गुल हो रही है, लेकिन टीम न तो समय पर आती है और न ही स्थायी समाधान करती है।
एईएन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि विद्युत विभाग के पास बेहतर और सक्षम ठेकेदारों की कोई कमी नहीं है, फिर भी अयोग्य ठेकेदार को काम सौंपा गया है। भाजपा ने मांग की है कि ऐसे ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट किया जाए और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की भी जांच हो। बंसल के मुताबिक, एईएन ने एफआरटी ठेकेदार पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।
जनता में रोष, भाजपा सक्रिय
हनुमानगढ़ जिले की जनता लंबे समय से बिजली कटौती, ट्रिपिंग और धीमी सेवा से परेशान है। जहां आम उपभोक्ता आश्वासनों से थक चुके हैं, वहीं भाजपा ने इस मुद्दे को जनहित में प्रमुखता से उठाया है। मंडल अध्यक्ष नितिन बंसल ने स्पष्ट किया कि यदि विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *