




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
बसंत पंचमी के मौके पर हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट के नजदीक एलआर भवन में शिक्षा विभाग की ओर से मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता देखने को मिली। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, अभिभावकों की भागीदारी को बढ़ावा देने तथा निपुण भारत मिशन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम ने जिले में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश दिया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा नेता अमित चौधरी, प्रदीप ऐरी, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, आशीष पारीक, संजय शर्मा, हनीश ग्रोवर, विकास गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदीलाल मीना तथा सहायक निदेशक बीकानेर धमेन्द्र धनेवा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों को प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे आयोजन में धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण बना रहा।

मेगा पीटीएम के दौरान अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित हुआ। अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, विद्यालयों में संचालित शैक्षिक गतिविधियों और निपुण भारत अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। वहीं निपुण मेले में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए शैक्षणिक मॉडल, चार्ट एवं गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखकर अभिभावक और अतिथि काफी प्रभावित हुए।

कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में निःशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 में अध्ययनरत 21 बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गईं। अतिथियों ने बालिकाओं को साइकिल सौंपते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पूरे जिले में साइकिल वितरण कार्यक्रम, मेगा पीटीएम, निपुण मेले एवं कृष्ण भोज का आयोजन एक साथ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में कुल 3600 साइकिलों का वितरण किया गया है, जिससे हजारों छात्राओं को शिक्षा के लिए सुविधा और प्रोत्साहन मिलेगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा वीसी के माध्यम से जयपुर राज्य स्तरीय समारोंह में से टीवीएस योजना के तहत पात्र बच्चों को डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण किया गया। इसी तरीके से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के अन्तर्गत प्रतिभावान बालिकाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि डीबीटी की गई। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि जयपुर से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उन्हें संबोधित किया। वीसी के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, बालिकाओं और अभिभावकों ने मुख्यमंत्री का संदेश सुना।

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षा व्यवस्था मजबूत होती है तथा अभिभावकों का विश्वास विद्यालयों के प्रति और अधिक बढ़ता है।




