




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। अतिवृष्टि के कारण दोनों जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव हो गया है, जिससे फसलों को भारी क्षति पहुंची है। हालात की गंभीरता को देखते हुए श्रीगंगानगर से लोकसभा सांसद कुलदीप इन्दौरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर शीघ्र राहत कार्यों की मांग की है। पत्र में सांसद ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते कई मकान ढह गए हैं, कई स्थानों पर घरों में पानी घुस गया है जिससे नागरिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों को भी भारी क्षति हुई है। खेतों में पानी भर जाने से फसलें नष्ट हो चुकी हैं। पहले ही क्षेत्र में पेयजल संकट था, अब जलभराव से स्थिति और अधिक बिगड़ गई है।

पत्र के मुताबिक, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिलों के सभी प्रभावित क्षेत्रों की शीघ्रता से समुचित सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त मकानों एवं फसलों की जानकारी एकत्र की जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को त्वरित मुआवजा दिलवाया जाए। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें राज्य आपदा राहत कोष से तत्काल सहायता प्रदान की जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी की उचित व स्थायी व्यवस्था करवाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके। जहाँ अब तक जल निकासी की व्यवस्था नहीं है, वहाँ विशेष अभियान चलाकर तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।
सांसद कुलदीप इंदौरा ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और यदि त्वरित राहत कार्य नहीं किए गए तो हालात और गंभीर हो सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सभी संबंधित विभागों को निर्देश देकर शीघ्र राहत कार्य शुरू कराए जाएं।





