






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने नोहर में पत्रकार मांगीालाल नायक व परिवार पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने पुलिस ने तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शर्मा ने कहाकि पत्र, पत्रकार और पत्रकारिता पर हमला असहनीय है, इस मामले में समूचा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब एकजुट है। शर्मा ने नोहर में पत्रकारों के आंदोलन का समर्थन किया है।

अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहाकि आए दिन पत्रकारों पर हमल हो रहे हैं जो निंदनीय है। राज्य सरकार के समक्ष अरसे से पत्रकार सुरक्षा कानून लंबित है, इस पर तत्काल निर्णय लिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहाकि इस मसले पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा और उनसे आग्रह किया जाएगा कि विधानसभा के मानसून सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून पारित किया जाए ताकि आए दिन हो रहे हमलों पर रोक लग सके।

उन्होंने नोहर की घटना पर कहाकि इस तरह की आपराधिक प्रवृत्ति सभ्य समाज के लिए घातक है। इससे न सिर्फ अभिव्यक्ति की आजादी का हनन होता है बल्कि समाज में अपराधियों के बुलंद हौसले भी प्रदर्शित होते हैं, जिससे कानून व्यवस्था के चरमराने के संकेत मिलते हैं। इसलिए पुलिस को तत्काल सख्त कदम उठाने चाहिए।






