भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
डिस्टिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष व दैनिक तेज के संपादक देवेंद्र शर्मा ने नई दिल्ली में कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की और उन्हें मध्यम व लघु समाचार पत्रों के संपादकों को आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया। देवेंद्र शर्मा ने मंत्री को बताया कि सरकार की विज्ञापन नीति में भी सुधारात्मक दृष्टिकोण की जरूरत है तथा कुछ अन्य नीतियों में शिथिलता बरतने की जरूरत है ताकि मध्यम व लघु अखबारों को प्रोत्साहन मिले। उन्होंने मंत्री को हनुमानगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया।
उधर, भाजपा नेता रामकृष्ण भाकर, मोहम्मद लतीफ व महेंद्र चाहर ने भी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। उन्होंने कानून मंत्री को हनुमानगढ़ जिले की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी दी। तीनों नेताओं ने मंत्री को हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक गणेशराज बंसल की बेहतर कार्यप्रणाली की जानकारी दी और बताया कि बंसल के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। मोहम्मद लतीफ ने बताया कि कानून मंत्री ने भी विधायक गणेशराज बंसल की कार्यशैली को सराहा और कहाकि हनुमानगढ़ का बेहतर भविष्य है। उन्होंने भाजपा को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं से आम लोगों को लाभान्वित करने का आग्रह किया।