




भटनेर पोस्ट रावतसर ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में नगरपालिका एवं स्वामी समाज के मध्य उपजा विवाद स्वामी समाज के अनिश्चितकालीन धरना आरम्भ होते ही मुखर हो उठा। समाज को धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन करने की मांग को लेकर स्वामी समाज के बैनर तले एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रारंभ कर दिया गया। दरअसल, सप्ताह भर पूर्व नोहर रोड पर नगरपालिका की भूमि में स्वामी समाज ने अपना बोर्ड लगाया तथा पौधारोपण शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही नगर पालिका प्रशासन पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंचा तथा बोर्ड को उतार कर समाज को नगरपालिका की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमी बताया। इस घटना से एकबारगी माहौल तनावपूर्ण हो गया।

प्रशासन व पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए समझाईश की। स्वामी समाज के लोगों का कहना था कि पूर्व पालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में यह स्थान हमें दिया था। वहीं पालिका ईओ रजनीश चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव पालिका की बैठक में नहीं लिया गया।

सोमवार 25 अगस्त को नगरपालिका की आपात बैठक पालिकाध्यक्ष सोना देवी की अध्यक्षता में बुलाई गई जिसमें उपस्थित 28 पार्षदगणों ने प्रश्नगत भूमि पर अग्निशमन केंद्र व नगरपालिका के वाहन खड़ा करने के लिए गैराज बनाने का निर्णय ध्वनि मत से पारित कर दिया।

इससे नाराज समाज ने एसडीएम संजय अग्रवाल को ज्ञापन देकर धरना प्रारंभ कर दिया। आज धरने के पहले ही दिन मामूली बूंदाबांदी हुई लेकिन धरनार्थी डटे रहे। बहरहाल, मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
विधायक विनोद गोठवाल ने भी धरना स्थल पर आकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए कहा कि आनन फानन में पालिका मंडल ने निर्वाचित विधायक को बुलाए बिना बैठक की है जो प्रजातंत्र की भावना के विपरीत है। विपक्ष के कुछ नेताओं ने धरने को समर्थन भी दिया है।

उधर, ईओ रजनीश चौधरी ने दो टूक कहा कि पालिका की खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। यदि आगे कोई विधिविरुद्ध कृत्य करेगा तो ठोस कानूनी कार्रवाई करने से गुरेज नहीं किया जाएगा।अब देखना है कि यह टकराव आगे क्या रंग दिखाता है।







