






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ स्थित गुड डे डिफेन्स सैनिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई है, जहाँ विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, देशभक्ति और चरित्र निर्माण का संस्कार भी सिखाया जाता है। विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट बनाना है, बल्कि उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और सैनिक के रूप में तैयार करना भी है। यह बात स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के डायरेक्टर दिनेश जुनेजा ने कही। वे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से जीडीडीएस एम्पॉवर यू स्किल डेव्लपमेंट प्रोग्राम शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

विद्यालय के निदेशक दिनेश जुनेजा ने कहा कि एम्पॉवर यू” जीडीडीएस की एक विशेष पहल है, जो विद्यार्थियों को न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट बनाएगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त नागरिक के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।

विद्यालय प्रशासक अनुराग छाबड़ा ने बताया कि यहाँ शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण, खेलकूद, एनसीसी गतिविधियाँ और नेतृत्व विकास कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित होती है।

जीडीडीएस एम्पॉवर यू स्किल डेव्लपमेंट प्रोग्राम के तहत हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न् स्कूलों से बच्चे गुड डे डिफेन्स सैनिक स्कूल में एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहुंचे, जिसमे फ्री एंट्री और रजिस्ट्रेशन कर बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें रोबोटिक्स वर्कशॉप, स्पेस लैब वर्कशॉप, स्विमिंग, हॉर्स राईडिंग, क्रिकेट कोचिंग, स्केटिंग, बॉक्सिंग आदि शामिल हैं।

विद्यालय की प्राचार्य पोल एंथनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को कंप्यूटर साक्षरता, व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, टीमवर्क, एवं जीवन उपयोगी कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल विद्यार्थियों को भविष्य की प्रतिस्पर्धात्मक चुनौतियों के लिए तैयार करेगी। आगामी दिनों में भी प्रत्येक रविवार को एम्पॉवर यू स्किल डेव्लपमेंट प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे।



