




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हनुमानगढ़ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं मेडिकल इक्विपमेंट बैंक स्थापना कार्यक्रम का आयोजन सोसायटी कार्यालय परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी हनुमानगढ़ के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. नवनीत शर्मा तथा सेवानिवृत्त आईजी गिरीश चावला थे। अध्यक्षता रेड क्रॉस के चौयरमैन डॉ. पी.सी. बंसल ने की। मेडिकल इक्विपमेंट बैंक की स्थापना का रिबन काटकर शुभारंभ किया गया।


कलक्टर डॉ. खुशाल यादव व सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने रेड क्रॉस की मांग पर कैनाली कॉलोनी स्थित पुराने अस्पताल के खाली पड़े भवन को मेडिकल इक्विपमेंट बैंक हेतु आवंटित करने की घोषणा की। दोनों अधिकारियों ने इसका आवंटन पत्र रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ. पी.सी. बंसल, सचिव रामनिवास मांडण एवं कोषाध्यक्ष हरपाल गर्ग को सौंपा।

डॉ. पी.सी. बंसल ने कहा कि दीपावली के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी को भवन उपलब्ध करवाना किसी उपहार से कम नहीं है। अब यह मेडिकल इक्विपमेंट बैंक उसी भवन में संचालित होगा। उन्होंने बताया कि इस बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को व्हील चेयर, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, बैसाखी, बेड, नेब्युलाइजर जैसे चिकित्सा उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उपकरण लेने वाले व्यक्ति को गारंटी राशि के रूप में एक निश्चित धनराशि जमा करवानी होगी, जिसकी रसीद दी जाएगी। उपकरण वापसी पर यह पूरी राशि लौटा दी जाएगी। वहीं जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और गारंटी राशि जमा करने में असमर्थ हैं, उन्हें किसी जिम्मेदार व्यक्ति की अनुशंसा पर उपकरण दिए जाएंगे।

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे उपकरण जो किसी के पास बेकार पड़े हैं, उन्हें समाज के हित में रेड क्रॉस को दान में दिया जाए, ताकि वे किसी अन्य जरूरतमंद के काम आ सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा ताकि यह इक्विपमेंट बैंक जिले के प्रत्येक व्यक्ति के लिए सहारा बन सके।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि यह पहल जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को जनस्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में रेड क्रॉस के सहयोग से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर भी इस तरह के मिनी मेडिकल इक्विपमेंट बैंक स्थापित किए जाएंगे।


कार्यक्रम में फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक डॉ. तीर्थ शर्मा, डॉ. अजीत सैनी एवं डॉ. ममता शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. पी.सी. बंसल ने पारिवारिक कारणों से चेयरमैन पद से त्यागपत्र दिया तथा नए चेयरमैन के लिए दिनेश जुनेजा का नाम प्रस्तावित किया गया। प्रस्ताव को सदन से सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली और दिनेश जुनेजा को रेड क्रॉस सोसायटी हनुमानगढ़ का नया चेयरमैन घोषित किया गया।

नवनियुक्त चेयरमैन दिनेश जुनेजा ने घोषणा की कि रेड क्रॉस सोसायटी जल्द ही जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को फर्स्ट एड प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान करेगी, जिससे बच्चों में आपात स्थिति में सहायता करने की क्षमता विकसित हो सके। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष हरपाल गर्ग, राजेंद्र स्वामी, भारतेन्दु सैनी, इंद्र सिंह राठौड़, रोहिताश चुघ, सोहनलाल लदोईया, मोहित बलाडिया, अशोक सुथार, नितिन छाबड़ा, पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, नितिन चुघ, दुर्गादत्त सैनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन सचिव रामनिवास मांडण ने किया।




