डीसीसी चीफ दादरी व संगठन महामंत्री चंदड़ा डीएम और एडीएम से मिले, जल भराव की समस्या से निजात पाने पर दिया सुझाव

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद उत्पन्न जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस अब सक्रिय हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी और संगठन महामंत्री गुरमीत सिंह चंदड़ा ने बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव तथा नगर परिषद के प्रशासक व एडीएम उम्मेदीलाल मीणा से मुलाकात कर शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कांग्रेस नेताओं ने अधिकारियों को बताया कि शहर में करीब 25 ऐसे स्थान हैं, जहां बरसात के दौरान पानी निकासी बाधित होती है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समाधान के तौर पर तकनीकी उपायों पर बल दिया और रिचार्ज पॉइंट तथा वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम विकसित करने का सुझाव दिया।
दादरी और चंदड़ा ने कहा कि बरसाती पानी को बहने देने की बजाय भूमिगत जलस्तर बढ़ाने की दिशा में इसे उपयोगी बनाया जा सकता है। इसके लिए शहर के चिन्हित जलभराव वाले क्षेत्रों में 150 फुट से अधिक गहराई वाले रिचार्ज बोर लगाए जाएं। साथ ही उन्होंने इन बोरों की कैविटी को अधिकतम क्षमता तक खोलने का सुझाव दिया ताकि मोटर के जरिए पांच से छह घंटे तक लगातार पानी भूमि में उतारा जा सके। पुराने लगे रिचार्ज बोरों की केवटी भी दो से तीन घंटे मोटर चलाकर पुनः चालू अवस्था में लाने पर जोर दिया गया।
कांग्रेस नेताओं ने टाउन की नई आबादी, पंजाबी मोहल्ला, मुखर्जी कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, जंक्शन क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, श्रीगंगानगर रोड सहित अन्य प्रभावित क्षेत्रों में जल निकासी में हो रही देरी पर गहरा असंतोष जताया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कार्य करना चाहिए ताकि शहरवासी राहत महसूस कर सकें।
कांग्रेस प्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि शहर की जल निकासी व्यवस्था को लेकर एक स्थायी और तकनीकी समाधान विकसित किया जाए ताकि हर साल मानसून के दौरान नागरिकों को जलजमाव से जूझना न पड़े। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर हमेशा सजग और सक्रिय रहेगी। बताते चलें कि बीते दिनों हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही, जिससे नागरिकों की दिनचर्या प्रभावित हुई और जन-धन की हानि की आशंका भी बनी रही। ऐसे में कांग्रेस का यह पहल प्रशासन को एक सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने का संकेत माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *