


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान के स्कूलों में हाल ही में सामने आए छात्रों के यौन उत्पीड़न और शिक्षकों की अशोभनीय हरकतों के मामलों ने राज्य सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने साफ कहा है कि अब ऐसी घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोटा में मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार करवा रही है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं सीधे शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के शासन सचिव को अपनी शिकायत भेज सकेंगे। यह ऐप बच्चों को पूर्ण गोपनीयता के साथ एक सुरक्षित मंच देगा, जहां वे बिना डर अपनी बात रख सकेंगे। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सुविधा सिर्फ सरकारी नहीं, बल्कि निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी उपलब्ध होगी। शिकायत करने वाले छात्रों की पहचान को पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। षिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहाकि बच्चों को अब डरने की जरूरत नहीं है। वे स्कूलों में होने वाली किसी भी अनुचित घटना की जानकारी सीधे हमें दे सकेंगे। हम उनके नाम और पहचान को पूरी तरह गोपनीय रखेंगे। राज्य सरकार की इस पहल को स्कूलों में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। मंत्री दिलावर ने स्पष्ट किया कि बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का मानसिक, शारीरिक या यौन उत्पीड़न न केवल नैतिक अपराध है, बल्कि यह कानूनी अपराध भी है, और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस मोबाइल ऐप के जरिए आने वाली हर शिकायत की निगरानी स्वयं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शिक्षा विभाग के शासन सचिव द्वारा की जाएगी। मंत्री ने बताया कि प्रत्येक शिकायत की त्वरित जांच करवाई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित शिक्षक अथवा कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
