






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
कांग्रेस ईवीएम में कथित हेराफेरी को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। धीरे-धीरे देश के विभिन्न क्षेत्रों से वोटर सूची में गड़बड़ी को लेकर खुलासे हो रहे हैं। इस मसले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में पीसीसी प्रभारी महामंत्री पूसाराम गोदारा, कार्यक्रम के पीसीसी प्रभारी महेन्द्र गहलोत के मुख्य आतिथ्य व नोहर विधायक अमित चाचाण, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल,एआईसीसी सदस्य पवन गोदारा,जिला प्रमुख कविता मेघवाल के विशिष्ठ आतिथ्य में व प्रधान सोहन ढील, पीसीसी सचिव शबनम गोदारा, मनीष मक्कासर, प्रवीणा मेघवाल, संजय मेघवाल, पीसीसी सदस्य श्रवण तंवर, भूपेंद्र चौधरी, रामेश्वर चंवरिया, जसविंदर सिंह बान्द्र, प्रेमराज नायक,महामंत्री संगठन गुरमीतसिंह चंदडा, पूर्व प्रधान दया राम जाखड़, जयदेव भिडासरा व डीसीसी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पंचायत राज व स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनमत संग्रह के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मौजूद कांग्रेसजनों ने लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया।

जिला कांग्रेस की मासिक बैठक में पीसीसी प्रभारी महामंत्री पूसाराम गोदारा ने कहा कि किस तरह देश में वोट की चोरी हुई यह अब जनता के सामने आ चुका है। आज केन्द्र सरकार जो कर रही है वह सब देख रहे हैं। राहुल गांधी की ओर से दिए गए वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे को लेकर अब राजस्थान के आम व्यक्ति तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को ब्लॉक, मंडल, बूथ स्तर के साथ-साथ घर-घर ले जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम पीसीसी प्रभारी महेन्द्र गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग का नाम बदलकर ‘चोर आयोग’ रख देना चाहिए क्योंकि चुनाव आयोग से जनता का विश्वास उठ चुका है। राहुल गांधी की ओर से उजागर तथ्य लोकतंत्र की आत्मा को हिला देने वाले हैं। यह केवल वोट चोरी नहीं बल्कि, जनता की आवाज को दबाने का षड्यंत्र है।

विधायक अमित चाचाण ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस साहस और ठोस तथ्यों के साथ श्वोट चोरीश् का खुलासा किया है, उसने भाजपा की असलियत पूरे देश के सामने उजागर कर दी है। भाजपा ने जनता के विश्वास को तोड़ा, जनमत का अपमान किया और सत्ता पर काबिज हुई, यह लोकतंत्र का घोर अपमान है।

एआईसीसी सदस्य पवन गोदारा ने भाजपा की मुख्य विफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दो साल में प्रदेश की बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया। इसीलिए हार से डरते हुए संविधान के प्रावधानों के विपरीत स्थानीय निकाय और पचायत राज के चुनाव नहीं करवाकर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है।

ज़िला प्रमुख कविता मेघवाल ने कहा कि हमारा लोकतंत्र हर वोट की ताकत पर टिका है। आज यही नींव खतरे में है। देशभर की अनेक विधानसभाओं में लाखों मतदाताओं की प्रविष्टियों में गंभीर खामियां पाई गई हैं। कई जगह मतदाताओं की सही तस्वीरें उपलब्ध नहीं हैं, कई नामों की दोहरी प्रविष्टियां मिली हैं और लाखों नाम मतदाता सूची से गायब हैं। इसी विश्वास के साथ यह राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरु किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से पारदर्शिता, जवाबदेही और तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने की मांग करती है।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की कि मशीन-पठनीय मतदाता सूची फोटो सहित सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई जाए। प्रत्येक चुनाव से पहले, विलोपन और समावेशन सूची फोटो सहित सार्वजनिक की जाए। गलत तरीके से नाम हटाए जाने की शिकायतों के लिए सरल और सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली बनाई जाए। अंतिम समय में मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने से बचा जाए और इसकी एक स्पष्ट अंतिम तिथि पहले से घोषित की जाए। संगठित तरीके से मतदाता वंचना में शामिल अधिकारियों/एजेंटों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

इन मांगों को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी का हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम हुआ। अब 18 से 20 सितम्बर तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, 21 से 30 सितम्बर तक मण्डल/नगर कांग्रेस कमेटी व 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बूथ कांग्रेस कमेटी का हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम चलेगा।


