






भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर खेल और समाजसेवा के अद्वितीय संगम की पहचान बन चुकी भटनेर प्रीमियर लीग (बीपीएल) का छठा संस्करण रविवार 28 सितंबर से शुरू हो रहा है। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के खेल मैदान में सुबह 8.30 बजे भव्य उद्घाटन होगा। चार दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में रोमांचक मुकाबलों के साथ समाजहित का संदेश भी गूंजेगा। शनिवार को टूर्नामेंट की चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर क्लब सदस्यों और खेलप्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

संरक्षक आशीष विजय कहते हैं, ‘बीपीएल हर बार किसी सामाजिक सरोकार को साथ लेकर आगे बढ़ती है। इस बार थीम है, ‘टीबी मुक्त हनुमानगढ़’। क्लब निक्षय मित्र बनकर छह टीबी रोगियों को छह माह तक पोषण किट उपलब्ध कराएगा।’
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट जैसे खेल आयोजन को समाजहित से जोड़ना ही हमारा उद्देश्य है। यदि समाज के संगठन इस प्रकार जिम्मेदारी निभाएं तो टीबी उन्मूलन का लक्ष्य जल्दी हासिल किया जा सकता है।’

क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि बीपीएल-6 न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देगा, बल्कि छह मरीजों के लिए जीवन में सकारात्मक बदलाव का भी जरिया बनेगा।

मुकाबलों का शेड्यूल
28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रोजाना खेले जाएंगे छह-छह मैच।
2 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला।
12 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें स्थानीय युवाओं की ऊर्जा और जोश देखने को मिलेगा।

इन टीमों के बीच मुकाबला
आशीष एंड मनप्रीत वॉरियर्स
कुलभूषण एंड खुशनीत 11 स्टार
सतनाम एंड गोरु मास्टर्स
सत्ती एंड गौरव राइजिंग स्टार्स
कपिल एंड सुनील टाइगर्स
गुरप्रीत एंड योगेश किंग्स
गिल्होत्रा एंड संदीप स्मैशेज
विशाल एंड प्रगट हार्ड हिटर्स
राज एंड काकू फायर बर्ड्स
हरि एंड अनिल लाइन्स
जैकी एंड महक ब्लैक पेंथर्स
अजय एंड करण ब्लास्टर्स

बीपीएल की शुरुआत से ही यह आयोजन सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा है। इससे पहले पांच संस्करणों से जुटाई गई राशि गोशाला, कन्याओं के विवाह, बीमारों के इलाज और जरूरतमंदों के मकान निर्माण जैसे कार्यों पर खर्च की गई है। यही कारण है कि बीपीएल अब खेलप्रेमियों के साथ-साथ समाजसेवियों के लिए भी प्रतीक बन चुका है।

ट्रॉफी अनावरण के मौके पर सतनाम सिंह, कपिल गोयल, गुरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, एडवोकेट गणेश गिल्होत्रा, आर.के. नंदा, योगेश गुप्ता, विशाल मुदगिल, प्रगट सिंह, अजय शर्मा, हरि चारण, राजेश अरोड़ा, गौरव बेनीवाल, योगेश कुमावत, मनप्रीत सिंह, सुनील नंदा, संदीप चौधरी, महक गर्ग, अनिल नैन, गौरव ढूढाणी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सतमान सिंह कहते हैं, ‘हनुमानगढ़वासी अब सांसें रोककर मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात देखने को बेताब हैं। बीपीएल-6 केवल क्रिकेट का उत्सव ही नहीं, बल्कि समाजहित का भी संदेश लेकर आया है।’



