






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद भगतसिंह चौक पर आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे क्रिकेट मैच के फैसले पर रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर अपना आक्रोश प्रकट किया और केंद्र सरकार से पाकिस्तान के साथ हर प्रकार के खेल व सांस्कृतिक संबंध तत्काल समाप्त करने की मांग की।

गत विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे सचिन कौशिक ने कहाकि अभी पहलगाम में पाकिस्तान समर्थिक आतंकियों द्वारा 26 निर्दोषों की हत्या की आग ठंडी भी नहीं हुई कि मोदी सरकार का पाकिस्तान प्रेम दिखने लगा। यही भाजपा का असली चेहरा है जिसे समझने की जरूरत है। कौशिक ने कहाकि देश की जनता पाकिस्तान के साथ हर रिश्ते को तोड़ने की मांग कर रही है। सरकार को यह समझना होगा कि जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। हम मांग करते हैं कि पाकिस्तान से तुरंत सभी खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किए जाएं।

एडवोकेट अमरजीत सिंह सिद्धू ने कहाकि जब हमारी सरहद पर रोज़ जवानों की शहादत हो रही है, उस समय क्रिकेट या किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाना शहीदों के लहू का अपमान है। सरकार को यह संदेश देना होगा कि देश की अस्मिता से बड़ा कोई खेल नहीं।

राजवीर माली व प्रेम सिंह शेखावत ने कहाकि पाकिस्तान बार-बार भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता है। ऐसे में उसके साथ खेलकूद या सांस्कृतिक रिश्ते रखना राष्ट्रभक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र-द्रोह जैसा कृत्य है। आम आदमी पार्टी इस अन्याय को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

प्रदर्शन में राजेंद्र सिंह, महिपाल जी, राजवीर माली, अनिल, सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने नारे लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध जताया और कहा कि सीमा पर शहीद हो रहे जवानों की कुर्बानी को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।




