




भटनेर पोस्ट डेस्क.
रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, हनुमानगढ़ में आईटी एवं डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की ओर से एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को इंटर्नशिप एवं फुल-टाइम जॉब के बेहतर अवसर प्रदान करना था। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कंपनी के मनीष कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ हेड जतिन एवं एचआर हेड अनुष्का विशेष रूप से उपस्थित रहे। कॉलेज के कुल 78 बीसीए विद्यार्थियों ने इस अवसर का लाभ उठाया एवं चयन प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लिया। बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट, ग्राफिक्स डिजाइनर, जूनियर डेवलपर आदि पदों के बारे में बताया गया। कॉलेज की ओर से इस कार्यक्रम के संयोजक प्लेसमेंट सेल प्रभारी वीरेंद्र वर्मा रहे, जिन्होंने सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीसीए संकाय से सहायक आचार्य अमरदीप सिंह एवं आरती शर्मा ने विद्यार्थियों को तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर कंपनी की टीम ने छात्रों को कॉर्पाेरेट जगत की आवश्यकताओं, स्किल डेवलपमेंट एवं इंटरव्यू से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी साझा कीं। रयान कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने कंपनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के उद्योग-संस्थान सहयोग से छात्रों को न केवल रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं, बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होता है जो उनके भविष्य को दिशा प्रदान करता है।




