


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राजस्थान की भाजपा सरकार पर पंचायत एवं निकाय चुनावों को अनावश्यक रूप से टालने, जबरन स्मार्ट मीटर लगाने और राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस अब सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, 23 जुलाई को कांग्रेसजन हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अश्विनी पारीक ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘इस विरोध कार्यक्रम में पीसीसी प्रभारी महामंत्री पूसाराम विशेष रूप से मौजूद रहेंगे, जबकि स्थानीय स्तर पर पार्टी के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, डीसीसी, ब्लॉक कांग्रेस, मंडल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित कांग्रेस के सभी अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।’

डीसीसी प्रवक्ता अश्विनी पारीक ने कहा कि भाजपा के सत्तारूढ़ होते ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बलात्कार, लूट, डकैती, चेन स्नैचिंग और बजरी माफिया का आतंक आम जनजीवन को असुरक्षित बना रहा है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रदेश में पुलिस का इकबाल समाप्त हो गया हो। आमजन भय और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर है, जबकि सरकार मौन है।
कांग्रेस ने राज्य सरकार पर पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों को ‘परिसीमन’ के नाम पर बार-बार टालने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि अधिकांश स्थानीय संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद सरकार चुनाव टाल रही है जो कि संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का स्पष्ट उल्लंघन है। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि सरकार जनता से भयभीत है और जानबूझकर स्थानीय नेतृत्व को कमजोर करने की रणनीति पर काम कर रही है।
ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस अब सरकार द्वारा प्रदेशभर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का भी पुरजोर विरोध करेगी। पार्टी का कहना है कि बिना जनसहमति और बिना पारदर्शी प्रक्रिया के बिजली उपभोक्ताओं पर थोपे गए ये मीटर न केवल तकनीकी रूप से त्रुटिपूर्ण हैं, बल्कि इनसे बिजली बिलों में अत्यधिक वृद्धि हो रही है। आमजन पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है, ऐसे में स्मार्ट मीटर जैसे निर्णय उसे और आर्थिक संकट में डाल रहे हैं।
23 जुलाई को सर्किट हाउस से शुरू होगा प्रदर्शन

डीसीसी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे 23 जुलाई को प्रातः 11 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित सर्किट हाउस पहुंचें और लोकतंत्र की रक्षा, स्थानीय जनप्रतिनिधित्व की बहाली एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें। सूत्रों के अनुसार, यह ज्ञापन कार्यक्रम कांग्रेस की राज्यव्यापी रणनीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेसजन स्थानीय प्रशासन के माध्यम से भाजपा सरकार को चेतावनी देंगे। पार्टी का मानना है कि जनता के बुनियादी अधिकारों को दबाया जा रहा है, और यह ‘लोकतंत्र बचाओ’ अभियान की एक अहम कड़ी है।


