


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ में 23 जुलाई को कांग्रेस ने आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्मार्ट मीटर से उपजे जनविरोध, चिकित्सा सेवाओं की गिरती स्थिति, सीवरेज और सड़कों की बदहाली, जलभराव, किसानों की परेशानी, नशाखोरी और निकाय व पंचायतीराज चुनावों में देरी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़िला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। डीसीसी चीफ सुरेंद्र दादरी के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन ने हनुमानगढ़ की स्थानीय समस्याओं को एक बार फिर प्रदेश के राजनीतिक विमर्श में ला खड़ा किया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आमजन की अनदेखी और जनविरोधी नीतियों को जबरन थोपने का आरोप लगाया और त्वरित समाधान की मांग की। इससे पहले कांग्रेसजन रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट के समक्ष पहुंचे और प्रदर्शन किया।
ज्ञापन के मुताबिक, भाजपा सरकार की ओर से बिना पर्याप्त जन जागरूकता और पारदर्शिता के लागू की गई स्मार्ट मीटर की योजना आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन रही है। इस योजना को जनता पर जबरदस्ती थोपकर जनता को परेशान किया जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद हजारों उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों में दो से तीन गुना की बढ़ोतरी देखी गई है। जबकि उनकी खपत में कोई वास्तविक वृद्धि नहीं हुई है। इसी तरह से जब से राज्य में भाजपा सरकार आई है तब से चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में शुरू की गई मुफ्त दवा वितरण योजना और जांचें बंद हो रही हैं। इसी तरह से सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई आरजीएचएस योजना का भी बुरा हाल है।
ज्ञापन में बताया गया कि गत दिनों हुई बारिश से जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में जलभराव से कुछ गांवों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, फसलें भी खराब हुई हैं। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर सीवरेज का काम लम्बे समय से चल रहा है लेकिन बिना किसी योजना एवं तकनीकी के मनमाने तरीके से सीवरेज कार्य होने की वजह से हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बाजार के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी तरह से जिला मुख्यालय के सतीपुरा फाटक पर ओवरब्रिज का कार्य पिछले आठ वर्ष से चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। आसपास की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे जनता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पूरे जिले में नशा सरेआम बिक रहा है। नशे के साथ पर्ची-सट्टा भी ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गया है। एमएसपी पर फसलों की खरीद समय पर नहीं होने से किसानों की फसल व्यापारी औने-पौने दामों पर खरीदते हैं। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होता है।
ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि संविधान व कानून के प्रावधानों के अन्तर्गत वार्डांे और पंचायतों का गठन करने के साथ-साथ शीघ्र इन संस्थाओं के चुनाव करवाने के निर्देश राज्य सरकार को दिए जाएं और चुने हुए जन प्रतिनिधियों को गैर कानूनी तरीके से निलम्बित नहीं किया जाए। स्मार्ट मीटर योजना को तुरन्त प्रभाव से रोका जाए। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की ओर से प्रारम्भ की गई चिकित्सा सेवाओं का सुदृढ़ीकरण करते हुए राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए जाएं।
बारिश की वजह से होने वाले जल भराव की निकासी के लिए योजना बनाकर पुख्ता व्यवस्था की जाए। बारिश की वजह से जिन किसानों एव परिवारों को नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए। सीवरेज कार्य को जल्द से जल्द पूरा का जिन सड़कों को तोड़ा गया है उन्हें पुनः बनाकर जनता को राहत प्रदान की जाए। इसके साथ-साथ विभिन्न वार्डांे में क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरन्त मरम्मत करवाई जाए। सतीपुरा ओवरब्रिज को जल्द पूरा करवाकर जो सड़कें पास लगती हैं उनका निर्माण कार्य भी करवाया जाए। पर्ची-सट्टे और नशे पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने का प्रबंध किया जाए। घग्घर नदी में पानी की भविष्य में आवक को देखते हुए समय पर पुख्ता व्यवस्था की जाए ताकि जनता में किसी भी प्रकार का भय का वातावरण उत्पन्न न हो। खरीफ की फसल धान, मक्का, मूंग व नरमा की फसलों को खरीदने की तैयारी अभी से पूरी की जाए ताकि फसल बाजार में आते ही सरकारी खरीद शुरू हो सके। किसानों के खातों में डिग्गी की अनुदान राशि जल्द से जल्द डलवाई जाए।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य श्रवण तंवर, रामेश्वर लाल चांवरिया व प्रेमराज नायक, उपाध्यक्ष बालचन्द ज्याणी, जगदीश राठौड़, सुभाष गोदारा, चन्द्रपाल भोबिया व बदरूदीन टाक, महामंत्री मनोज सैनी, गुरदीप चहल, आशाराम बड़गुजर, इशाक खान, पवन सेठी, इन्द्रजीत शर्मा, अजय स्वामी, इस्माईल खान व रविन्द्र बेनीवाल, प्रवक्ता अश्विनी पारीक, सोशल मीडिया प्रभारी जयराम ढूकिया, कृष्ण पेंटर, सचिव सुखपाल सिंह, लोकेन्द्र भाटी, लालचन्द, विजेन्द्र साईं, हरी सैनी, बलराज सिंह, सन्तलाल नायक, विनोद गोस्वामी, डॉ. रूपचंद बामणिया, सराज खान, मोहम्मद हुसैन खोखर, पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिंह सिद्धू देहात हनुमानगढ़, जिनेन्द्र जैन शहर, देवीलाल मटोरिया रावतसर, बलवीर सिद्धू पीलीबंगा, बनवारी लाल सुथार नोहर शहर, वेदप्रकाश सिहाग नोहर देहात, हरनेक सिंह टिब्बी, सुनील बिश्नोई नगर मण्डल संगरिया, लीलूराम तैनाण नगर मण्डल नोहर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुलोचना बावरी, विधि विभाग अध्यक्ष विजय गोंद, सेवादल संगठन महामंत्री महेन्द्र चतुर्वेदी, सेवादल उपाध्यक्ष अनिल तिवाड़ी, धर्मंेद्र बजाज, खुशी अमलानी, बंशी खन्ना, मामराज परिहार, जयपाल गिरी सहित अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, नगर मण्डल अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष तथा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
