समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट देगी कांग्रेस, क्यों बोले एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव ?

image description

भटनेर पोस्ट पॉलिटिकल डेस्क.
एआईसीसी सचिव चिरंजीव राव का कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने अभिनंदन किया। इससे पहले पारीक ने राजस्थान के सह प्रभारी चिरंजीवी राव के साथ हनुमानगढ़ के नगर निकाय चुनावों की चर्चा करते हुए हनुमानगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा की। सेवादल अध्यक्ष अश्विनी पारीक ने संगठन में लंबे समय से काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं को टिकट देने का आग्रह किया। चिरंजीवी राव ने कहा कि कांग्रेस के अग्रिम संगठनों में सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर रहे है और इस बार के पंचायती राज और निकाय चुनाव में अग्रिम संगठनों का विशेष ध्यान रख कर टिकिट वितरण किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस सेवादल का जिक्र करते हुए कहाकि सेवादल सबसे अनुशासित संगठन है। कांग्रेस सेवादल ही सही मायने में कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है और देश का बल सेवादल है। इस अवसर पर पूर्व महासचिव कृष्ण नेहरा, पूर्व प्रधान जयदेव भिड़ासरा, सेवादल महासचिव बंसी खन्ना, हरप्रीत ढिल्लो, पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़, सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष लोकेंद्र भाटी, प्रभारी सुरेंद्र कुमार वर्मा, सेवादल महासचिव महेंद्र चतुर्वेदी धर्मेंद्र बजाज खुशी अम्लानी, सचिव आमिर खान शाहरुख कुरेशी, राम सिंह विजय सिंह भाटी, संयुक्त सचिव नरेश,सहायक सचिव जयपाल, मुख्य प्रशिक्षक मामराज परिहार
श्री राम साहू, जय पाल गिरी, संजय होटला, मलकीत सिंह, गणेशराम, राकेश चिलाना, पवन, त्रिलोक, रवि, अब्दुल, बलजिंदर, रोहन बंसल, साहब राम, प्रेम कुमार, अरविंद, संजय कुमार, रविंद्र कुमार, सुरेंदर सिंह, गौरीशंकर, नरेश चारवानी, नरेश भदरा, दीपक कुमार, अश्वनी कुमार, लक्की पेशवानी, साहिल पेशवानी, दिनेश कुमार भाटी, खमीर जोइया, हरि सिंह, धर्मपाल यादव, मांगीलाल सैनी, अमित कुमार, रवि कुमार सुथार, दीपक व भरत गोदारा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *