






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
कांग्रेस सेवादल के शिविर का अंतिम दिन ऐतिहासिक पैदल मार्च के रूप में यादगार बन गया। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारों से गूंजते इस मार्च ने टाउन की सड़कों पर संगठन की अभूतपूर्व शक्ति का प्रदर्शन किया। ध्वज वंदन और विचार-गोष्ठी के साथ शिविर का समापन हुआ, जिसमें आने वाले निकाय चुनाव में सेवादल की रणनीतिक भूमिका का स्पष्ट संकेत मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जोन प्रभारी कमल कल्ला ने कहा, ‘सेवादल महज़ एक संगठन नहीं, बल्कि कांग्रेस की आत्मा है। आप सभी साथियों का फीडबैक लिया गया है और अब समय है कि हम अपनी सीखी बातों को ज़मीनी स्तर पर लागू करें। हर कार्यकर्ता की स्पष्ट जिम्मेदारी तय की जाएगी। निकाय चुनाव से पहले सेवादल की ताक़त जनता के बीच जाकर नज़र आनी चाहिए।’

ध्वज वंदन के मुख्य अतिथि नगरपरिषद के पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ ने पैदल मार्च को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, ‘आज हनुमानगढ़ की धरती पर गूंज रहा नारा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ सिर्फ़ शब्द नहीं है, बल्कि यह जनता की आवाज़ है। सेवादल इस आवाज़ को बुलंद करेगा और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में सबसे आगे रहेगा। आने वाले चुनाव में सेवादल की भूमिका निर्णायक होगी।’

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष अश्विनी पारीक ने कहा, ‘यह पैदल मार्च अब तक का सबसे संगठित मार्च था। यह संदेश है कि सेवादल केवल आंदोलनकारी शक्ति नहीं, बल्कि रणनीतिक संगठन भी है। हमारी प्राथमिकता कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक मज़बूत करना और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। यही आने वाले निकाय चुनाव की असली रणनीति होगी।’

इस मौके पर सेवादल के संभाग प्रभारी विमल भाटी, जिला प्रभारी भीमराज जाखड़, सुरेंद्र सिंह बीका, विजेंद्र मेव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही जिला उपाध्यक्ष अनिल तिवाड़ी व जिला महासचिव महेंद्र चतुर्वेदी, धर्मेंद्र बजाज, शिशुपाल, बंसी खन्ना, इशाक चायनान, राजेंद्र गोदारा, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष लोकेंद्र सिंह भाटी सहित जिले व ब्लॉकों के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।





