भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
कॉन्सेप्ट क्लासेज की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 6 दिसंबर को एक कॅरिअर सेमिनार हुआ। इसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश बाजिया और कॉन्सेप्ट के निदेशक भूपेंद्र मिड्ढा ने छात्रों को प्रेरणा और सफलता के मूल मंत्र प्रदान किए। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश बाजिया ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए कहा कि फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों में टाइफाइड और मलेरिया जैसे बीमारियों के मामलों में कमी आई है, लेकिन घुटने के दर्द और हृदय रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यह समस्या मुख्य रूप से अस्वस्थ खानपान और जीवनशैली का परिणाम है। उन्होंने बच्चों को फास्ट फूड छोड़ने और संतुलित आहार के साथ नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। कॉन्सेप्ट के निदेशक भूपेंद्र मिड्ढा ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नियमितता और कड़ी मेहनत सबसे महत्वपूर्ण हैं। बच्चों को अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित होकर शिक्षा को प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी।
कॉन्सेप्ट क्लासेज हनुमानगढ़ के डायरेक्टर सतनाम सिंह ने छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हनुमानगढ़ के विद्यार्थियों ने कॉन्सेप्ट क्लासेज का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन किया है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष छात्रों द्वारा बेहतरीन परिणाम दिए जाते हैं, जिससे कॉन्सेप्ट क्लासेज हनुमानगढ़ में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पर्याय बन गया है।
कॉन्सेप्ट क्लासेज के मैनेजिंग हेड ललित भठेजा और श्रवण यादव ने संस्थान के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉन्सेप्ट का प्राथमिक लक्ष्य है बड़े शहरों और राजधानी में मिलने वाली महंगी शिक्षा को हनुमानगढ़ में सरल, सुगम और कम खर्चे में उपलब्ध कराना। उन्होंने बताया कि 25 वर्षों की इस यात्रा में कॉन्सेप्ट ने अपनी गुणवत्ता, समर्पण और परिणामों से विद्यार्थियों के बीच विश्वास और सफलता की मिसाल कायम की है। कार्यक्रम में नीट व आईआईटी में चयनित मेघावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूनम कुमावत, सजन कौर, नीतू भटेजा, रमेश सोमपुरा, तलविंदर सिंह, विशाल सहारण, जगमीत संधू, जयप्रीत कौर, सुरेंद्र सोढ़, अजीत सिंह विरदी, अमित सहारण, रमेश रवानी, चरणजीत, कमलकांता मौजूद थे।