कॉन्सेप्ट क्लासेज में शिक्षकों का सम्मान, शिक्षकों के महत्व पर मंथन

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
Hanumangarh
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज में शिक्षक दिवस के मौके पर गुरूजन सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय, हॉकी हनुमानगढ़ के संस्थापक मलकीत सिंह मान थे। अध्यक्षता कांसेप्ट क्लासेज के मैनेजिंग हैड सतनाम सिंह ने की। प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि शिक्षक का स्थान भगवान से भी उचा है। शिक्षक ही है जो समाज को सही मार्गदर्शन और युवा नेतृत्व प्रदान करता है। शिक्षक की बदौलत ही हम सब सफल मुकाम पर है।


हॉकी हनुमानगढ़ के संस्थापक मलकीत सिंह मान ने कहा कि शिक्षक ही समाज का आईना है। वर्तमान समय में शिक्षकों ने मेहनत व लग्न के कारण हनुमानगढ़ विश्व पटल पर शिक्षा में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है।
कॉन्सेप्ट क्लासेज के एकेडमिक हैड़ श्रवण कुमार यादव ने बताया कि शिक्षक दिवस पर हिना उपवेजा, मंजू बंसल, सीमा तनेजा, अनुज कश्यप, आशुतोष थताई , देव वर्मा, निशा अरोड़ा, ममता शर्मा , विपुल दाधिच, सुभाष वर्मा, गणेश गोयल, अरुण पारीक, मोनिश बहल, भूमि रमानी, अभिलाषा, राकेश फुटेला को सम्मानित किया। इस मौके पर पूनम कुमावत, सजन कौर, पूजा शर्मा, जयप्रीत, मनीषा, नीतू भटेजा, रमेश सोमपुरा, तलविंदर सिंह, विशाल सहारण, जगमीत संधू, सुरेंद्र सोढ़ , अजीत सिंह विरदी, अमित सहारण, रमेश रवानी, भगवान दास स्टाफ के सदस्य को भी सम्मानित किया। सेन्टर हैड़ ललित भठेजा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कॉन्सेप्ट शिक्षकों के सम्मान में सदैव तत्पर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *