




भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजन सुमीना यादव एवं सुनील प्रजापत ने किया। सुमीना यादव ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाती है। प्रथम चरण में मुकुट तथा हांडी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के लिए मंजू सहू, सुखवीर कौर, आरती शर्मा, रुचि कौशिक, खुशी देवर्थ तथा खुशबू निर्णायक की भूमिका में रहे। मुकुट सजाओ प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की डोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर की नव्या शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं हांडी सजाओ प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर की सुहाना ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बीएससी प्रथम सेमेस्टर की वृन्दा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में मटकी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग ने मटकी फोड़ी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, डॉ. संतोष राजपुरोहित एवं उप-प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।




