



भटनेर पोस्ट डेस्क.
श्री खुशाल दास विशेष शिक्षा विद्यालय के विशेष आवश्यकता दिव्यांग बच्चो ने स्वयं के हाथों से बनी हुई राखियाँ जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एडीएम उमेदी लाल मीणा, एसडीएम मांगीलाल, जिला रसद अधिकारी सुनील कुमार घोडेला, कृषि उपज मंडी सचिव विष्णु दत्त शर्मा, मुख्य चिकित्सा एंव स्वस्थ्य अधिकारी डॉ नवनीत शर्मा, कलेक्टर निजी सहायक पवन कुमार, देवस्थान विभाग निरीक्षक सलीम, करणी सिंह, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के राजेंद्र लोहिया, शैलेन्द्र गुप्ता, अनिल बिश्नोई, रामावतार खीचड, सहायक प्रोग्रामर पंकज गौड़ एंव एडीएम के निजी सहायक विजय कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियो के राखी बांधी

गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि बच्चो नें अपने हाथ से बनी राखी जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारीयों को बांधी। कलेक्टर खुशाल यादव ने कहा कि विशेष बच्चो ंद्वारा जो यह राखियाँ बनवाई गई है जिससे कि वो अपनी आजीविका के लिए किसी पर निर्भर न हों यह उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का श्री खुशाल दास विशेष शिक्षा विद्यालय संस्था जो प्रयास कर कर रही है वह सराहनीय है।

एडीएम प्रशासन उमेदीलाल मीणा ने कहा कि यह विशेष बच्चे जो थोड़े बुद्धिमान है उन पर यदि थोड़ी और मेहनत और प्रयास किए जाएं तो उन बच्चों का भी देश व समाज के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने में सहयोग रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि यह विशेष बच्चे प्रकृति की देन है इन बच्चों से भी हमें सीखने की जरूरत है।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कहा कि विशेष शिक्षा विद्यालय के विद्यार्थी कुछ न कुछ कर सकते हैं। आवश्यकता है कि इस तरह के बच्चों को कुछ न कुछ करवाने का जज्बा हो। उन्होंने स्कूल प्रबंधको से कहा कि वे होशियार बच्चो के लिए ओर प्रयास करे ताकि वे कहीं नौकरी कर सकें।

मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा ने कहा कि हम श्री खुशाल दास विशेष शिक्षा विद्यालय से संबधित संस्था बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। संस्था द्वारा बच्चों को लाने ले जाने व अध्यन की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। यह खर्चा संस्था स्वयं वहन कर रही है। वर्तमान में 148 बच्चे अध्यनरत है। इन्हें विशेष शिक्षकों द्वारा शिक्षित व समाज कि मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर श्री खुशाल दास विशेष शिक्षा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुरुषोत्तम, स्टाफ गुरध्यान, पूजा पारीक, रानी, सिमरन बलाना, अरमान, जोत सिंह व स्पेशल चाइल्ड अक्षिता, तमन्ना, पुष्पा, मानवी, मीनाक्षी सहित श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के पीआरओ मनीष कौशिक भी मौजूद थे।



