बैंको कॅरिअर अकेडमी ने रचा सफलता का इतिहास, जानिए…. कैसे ?

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर बैंको कॅरिअर अकेडमी ने स्थापना दिवस मनाया। बैंको कॅरिअर अकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप चौधरी व संदीप बिश्नोई ने बताया के महज दो वर्षों में अकेडमी ने बैंकिंग के क्षेत्र में बीकानेर संभाग में सर्वाधिक अभ्यर्थियों को सफलता दिलाकर इतिहास रचा है। बैंकिंग के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीपीओ और क्लर्क ग्रेड तथा आईबीपीएस में पीओ और क्लर्क ग्रेड, ग्रामीण बैंक में ऑफिसर और क्लर्क तथा जीवन बीमा में एसओ और क्लर्क ग्रेड में सर्वाधिक अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। बैंको कॅरिअर अकेडमी के स्थापना दिवस पर चयनित अभ्यर्थियों का अभिनंदन किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि अकेडमी में अभ्यर्थियों को विशेषज्ञों द्वारा नियमित रूप से मॉक टेस्ट सिस्टम में ढालने का प्रयास होता है ताकि अभ्यर्थी खुद को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए न सिर्फ तैयार करें बल्कि सफलता हासिल करने की जिद के साथ परीक्षा का सामना करें। इसका परिणाम यह होता है कि कोचिंग सेंटर में सिर्फ गंभीर रूप से तैयारी करने वाले अभ्यर्थी ही टिक पाते हैं। परिणामस्वरूप महज दो साल में अकेडमी ने सफलता का इतिहास रचने में कामयाबी हासिल की है। डायरेक्टर संदीप बिश्नोई ने बताया कि हनुमानगढ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी युवाओं में अंग्रेजी का खौफ देेखा जाता है जबकि बैंकिंग कॅरिअर में अंग्रेजी का अधिक महत्व है। ऐसे में अभ्यर्थियों को अंग्रेजी पर अधिक फोकस किया जाता है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार कर सकें। उन्होंने युवाओं को कॅरिअर को लेकर सजग रहने और समुचित तैयारी करने के लिए मॉटिवेट किया। इस मौके पर बैंकिंग सेवा के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने अपने संस्मरण सुनाए और अकेडमी और स्टाफ का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *