




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले का दौरा किया और यहां चल रही सिंचाई व जल संरक्षण योजनाओं का जायज़ा लिया। मंत्री रावत ने लखूवाली हैड, घग्घर नदी और डायवर्जन कैनाल का निरीक्षण कर व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उनका यह दौरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आगामी 8 अप्रैल को प्रस्तावित हनुमानगढ़ यात्रा की तैयारियों को लेकर भी अहम रहा। उन्होंने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर ज़मीनी तैयारियों का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान हनुमानगढ़ में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति भी खास रही। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक और भाजपा नेता अमित सहू सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं, प्रशासनिक अमले की बात करें तो हनुमानगढ़ कलेक्टर काना राम, एसपी अरशद अली, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) अमरजीत सिंह, और मुख्य अभियंता (उत्तर) प्रदीप रुस्तगी मौके पर मौजूद रहे।

पत्रकारों से बोले मंत्री, -‘समयबद्ध समाधान के लिए संकल्पित है सरकार’
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सेम (जलभराव) की समस्या को लेकर सरकार गंभीर है और इसका समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।’ उन्होंने बताया कि नहरों में हो रहे जल प्रदूषण को लेकर भी सरकार सतर्क है। इस विषय पर पंजाब और केंद्र सरकार को पत्र लिखे गए हैं, और शीघ्र ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री का बजट में जल तंत्र को प्राथमिकता देने पर जताया आभार
रावत ने हाल ही में पेश किए गए बजट में सिंचाई तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों के हित में मील का पत्थर साबित होगा और जल संकट के स्थायी समाधान की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाएगा।
8 अप्रैल को सीएम का दौरा, प्रशासन सतर्क
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 8 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि सतर्क और सक्रिय हैं। रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम के दौरे से पूर्व सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए और ज़मीनी स्तर पर तैयारियां चाक-चौबंद रहें।

