किसानों के लिए क्या बोले मुख्यमंत्री भजनलाल ?

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहाकि राज्य सरकार किसानों के हितों को लेकर प्रयासरत है। सरकार का मानना है कि नहरी तंत्र को मजबूत किए बिना समुचित मात्रा में सिंचाई पानी हासिल करना संभव नहीं। इसलिए बजट में इंदिरा गांधी नहर, भाखड़ा नहर और घग्घर नदी की सुरक्षा को लेकर करोड़ों की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने कहाकि आने वाले समय में किसानों की आय में अप्रत्योशित बढोत्तरी के लिए सरकार प्रयास करेगी। उन्होंने गेहूं की खरीद पर समर्थन मूल्य और बोनस राशि आदि को लेकर भी सरकार के रुख से किसानों को अवगत करवाया।
इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, बिजली राज्य मंत्री हीरालाल नागर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, विधायक गणेशराज बंसल, भाजपा नेता अमित सहू, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेदं्र पारीक, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंजाब से लेकर हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर हैं। वे इस वक्त लखूवाली हैड पर किसानों से मुखातिब होकर जीडीसी में नहरी तंत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। कुछ ही देर में वे हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगे। रास्ते में मटोरियावाली ढाणी के पास भाजपा नेता अमित सहू, कोहला में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक और टाउन-जंक्शन रोड घग्घर पुल के पास विधायक गणेशराज बंसल की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुुंचेंगे और चुनिंदा किसानों से रूबरू होकर संवाद करेंगे।
इससे पहले, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार यानी 8 अप्रैल की सुबह जयपुर से निर्धारित समय में पंजाब के भटिंडा के लिए रवाना हुए। भटिंडा से वे हवाई मार्ग से नहरी तंत्र का मुआयना किया। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पंजाब के हरिकै हैड पर मुख्यमंत्री भजनला शर्मा का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने नहरी क्षेत्र का हवाई मुआयना किया। सीएम ने इस दौरान मल्लेवाला हैड, बल्लेवाला हैड, बीकानेर कैनाल, फिरोजपुर फीडर व इंदिरा गांधी नहर परियोजना का भी निरीक्षण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखूवाली हैड के लिए रवाना हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *