


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
गौड़ ब्राह्मण समाज हनुमानगढ़ का जंक्शन स्थित गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला में दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएँ, युवा एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात समाज की एकता और विकास को समर्पित इस स्नेह मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ भक्ति गीतों और जयघोषों के बीच हुआ।

समिति सचिव भवानी शंकर शर्मा ने समाज के कार्यों का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और बीते वर्ष के सामाजिक, शैक्षिक व धार्मिक गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने समाज के सहयोग से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सभी सदस्यों से आगे भी इसी एकजुटता को बनाए रखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज में शिक्षा, संगठन और युवा सशक्तिकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को समय के अनुरूप आगे बढ़कर सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आने वाले चुनावों में भी ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व होना आवश्यक है, ताकि समाज की आवाज़ सरकार तक प्रभावी रूप से पहुँच सके।

धर्मशाला में स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर को बेहतर व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्य द्वार के पास स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। समारोह में समाज के प्रमुख पदाधिकारी ओ.पी. शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रहलाद शर्मा, पंडित जसवीर शर्मा, अखिलेश कौशिक, सुरेश कौशिक, श्रीमती गायत्री शर्मा, महेश शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में प्रवक्ता भारत भूषण कौशिक ने सभी अतिथियों, समाजसेवियों और प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में एकता, संवाद और संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक हैं। पूरे आयोजन के दौरान धर्मशाला में उल्लासपूर्ण वातावरण रहा। उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ देते हुए समाज की प्रगति और समृद्धि की कामना की।




