





भटनेर पोस्ट डेस्क.
पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि और भाजपा नेता अमित सहू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 16 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। नई आशा नई किरण व सामाजिक संस्था ‘गूंज’ के संयुक्त तत्वावधान में 16 अगस्त को सुबह 9.15 बजे से जाट भवन में रक्तदान शुरू होगा। नई आशा नई किरण संस्था के सदस्य दीपक खाती के मुताबिक, पिछले 11 वर्षों से यह सिलसिला चल रहा है और इस बार 12 वां रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।
भाजपा नेता अमित सहू ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहते हैं, ‘पहले तो हमलोग जन्मदिन नहीं मनाते थे। बाद में दोस्तों की टोलियां केक लेकर आ जातीं और जन्मदिन मन जाता। कुछ वर्षों बाद हमने खुद जन्मदिन पर रक्तदान करने का निर्णय किया। इस तरह कई वर्षों से क्रम जारी रहा। फिर दोस्तों ने कहाकि इसे कैंप का रूप दे दिया जाए ताकि बाकी लोग भी स्वैच्छिक रूप से रक्दान कर सकें। इस तरह हर इस आयोजन की शुरुआत हो गई और हर साल जिस तरह शुभचिंतकों व सहयोगियों की संख्या बढ़ रही है, इससे अभिभूत हूं। अगर हमारा खून जरूरतमंद को मिले और उसे नया जीवन मिले तो इससे बड़ा काम और क्या होगा। वहीं, बाद में हमारे लोकप्रिय नेता अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर हमने उनकी स्मृति को जोड़ दिया और यह परंपरा बन गई।’



