







भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
भारतीय जनता पार्टी हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष प्रमोद डेलू के निर्देशानुसार जिले के सभी मंडलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रत्येक मंडल के लिए संयोजक एवं सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जो अपने-अपने मंडल में शिविर की तैयारियों का संचालन करेंगे।
जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक ओम सोनी ने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत होने वाले इन रक्तदान शिविरों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं और कार्यकर्ताओं को रक्तदान जैसे महादान से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से अनेक ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं और यह सबसे बड़ा मानवीय धर्म है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से पूरा जिला रक्तदान का एक नया इतिहास लिखेगा, जो प्रदेश भर में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।
सभी मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया है कि वे नियुक्त संयोजक एवं सह-संयोजक के मार्गदर्शन में अधिकतम संख्या में रक्तदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करें।

जिला संयोजक ओम सोनी ने बताया कि क्षेत्रवार संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। इसके तहत हनुमानगढ़ जंक्शन नगर के लिए जितेंद्र तेजवानी संयोजक, राकेश गोयल सह संयोजक, हनुमानगढ जंक्शन देहात के लिए प्रदीप माली व मनदीप सिंह, हनुमानगढ़ टाउन नगर के लिए सिद्धार्थ भार्गव व जसकरण ढिल्लो, टाउन देहात के लिए सुभाष सिहाग व अशोक जोइया, नौरंगदेसर के लिए शीशपाल महला और राजवीर बेनीवाल, संगरिया नगर के लिए गोविंद खदरिया व महेश लखोटिया, संगरिया देहात के लिए विक्रमजीत कलहरि व हनुमानप्रसाद लेघा, टिब्बी के लिए जगदीश कस्वा व राजकुमार, मिर्जावाली मेर के लिए राकेश पचार व प्रदीप जलंधरा, नगराना के लिए हरदेव सिंह गरेवाल व जवद सिंह, पीलीबंगा नगर के लिए पवन मित्तल व रमन बाघला, पीलीबंगा देहात के लिए महेंद्र कुलड़िया व अमन सिंवर, गोलूवाला के लिए शीशपाल स्वामी व चंद्रप्रकाश, डबलीराठान के लिए हरविंद्र सिंह व रोहिताश कुमार, रावतसर नगर के लिए कालूराम बुडानिया व सूरजभान घोड़ेला, रावतसर देहात के लिए विनोद पूनिया व बुधराम लूना, नोहर नगर के लिए प्रदुम्न व्यास व सुरेंद्र गालड, नोहर देहात के लिए राजवीर स्वामी व रोहित गोदारा, खुईयां के लिए पर्वत सिंह व प्रहलाद लंबोरिया, पल्लू के लिए विनोद जाखड़ व पवन सिहाग, फेफाना के लिए राम कुमार डूडी व बनवारीलाल नायक, भादरा नगर के लिए दयानंद खोखेवाला व हर्ष भारद्वाज, भिरानी के लिए सुभाष भाकर व चंपालाल सुथार, गोगामेडी के लिए जगदीश गढ़वाल व कुष्ण बटेसर, डूंगराना के लिए मोहर सिंह व रमेश कुमार तथा छानीबड़ी के लिए दिलावर वर्मा व संदीप कालवा को क्रमशः संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किया गया है।







