भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भाजपा ओबीसी मोर्चा नगर मंडल हनुमानगढ़ टाउन के संयोजक नियुक्त होने पर मिथिलांचल मूल के लोगों ने बलदेव दास का अभिनंदन किया। राजस्थान मैथिल ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट देवकीनंदन के टाउन स्थित आवास पर हुए कार्यक्रम में बलदेव दास ने सभी का आभार प्रकट किया और कहाकि मिथिलांचल के लोग हमारी ताकत हैं। इनके सहयोग के बिना कुछ भी हासिल करना संभव नहीं है। उन्होंने कहाकि मिथिला समाज के लोग मेहतन और ईमानदारी के कारण पहचान रखते हैं। हनुमानगढ़ की धरती ने जिस तरह हजारों परिवार को अपनाया है, मिथिलांचल के लोग भी मिट्टी के कर्ज को चुकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हनुमानगढ़ के विकास में मिथिला समाज का अपना योगदान है, इसे बाकी लोग भी दिल से स्वीकार करते हैं, यह हम सबके लिए संतोष की है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के टाउन संयोजक बलदेव दास ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे पार्टी हित में सदैव तत्पर दिखेंगे।
बाल कल्याण समिति के पूर्व सदस्य एडवोकेट देवकीनंदन ने कहाकि जो लोग तीस-चालीस साल पहले जन्मभूमि छोड़कर हनुमानगढ़ में आकर बस गए, अब उनके लिए हनुमानगढ़ ही सब कुछ है। यहां के विकास में सबका योगदान होना चाहिए और सब दे भी रहे हैं। यही वजह है कि राजनीतिक दलों के आला नेता भी पूर्वांचल और मिथिलांचल समाज की आबादी को देखते हुए समर्पित प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी देने में पीछे नहीं हैं। बलदेव दास की नियुक्ति भी एक प्रमाण है। इससे पहले भी दूसरी पार्टियों में पूर्वांचल मूल के लोग प्रभावी भूमिका निभाते रहे हैं।
राजस्थान मैथिल ब्राह्मण परिषद के महामंत्री शिंटू मिश्रा, मनोज शर्मा, पंडित मुरारी शास्त्री, अमित मिश्रा, श्यामदास, आशुतोष पाण्डे, अशोक गौतम, प्रमोद यादव, करणी सिंह, दीपक मंडल, संतोष झा, रामबाबू साहू, दिलखुश मंडल, राम सुमन दास, कमलेश दास आदि ने भी बलदेवदास को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सबने माल्यार्पण किया। देवकीनंदन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।