


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहीं प्रियंका मेघवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर सीमावर्ती क्षेत्रों की रेल संबंधी मांगों को गहराई से उठाया। उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष अनूपगढ़ से रायसिंहनगर तक रेल लाइन बिछाने की बात रखी जिससे अनूपगढ़ का जिला मुख्यालय से सीधा रेल संपर्क संभव हो पाएगा। यही नहीं, यह लाइन आगे श्रीगंगानगर होते हुए हरिद्वार और दिल्ली तक की रेल यात्रा को संभव बना सकती है। उन्होंने कहा कि सीमांत की जनता वर्षों से लंबी दूरी की गाड़ियों की मांग करती रही है, और यह परियोजना उस दिशा में पहला मजबूत कदम हो सकती है।
इसके अलावा बैठक में जैतसर स्टेशन पर 26 कोच तक प्लेटफार्म विस्तार की मांग भी की गई, जहां वर्तमान में लंबी दूरी की ट्रेनें 24 कोच की चल रही हैं और सीमित प्लेटफार्म आकार यात्रियों को भारी असुविधा दे रहा है। साथ ही जैतसर बाईपास के रूप में 3 किमी लंबी नई रेल लाइन की भी ज़रूरत जताई गई ताकि संचालन में लचीलापन बढ़े इस पर रेल मंत्री ने सकारात्मकता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

भाजपा नेत्री प्रियंका मेघवाल ने रेल मंत्री को यह बताया कि 5635/36 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन, जिसकी ओक्यूपेंसी 200 प्रतिशत तक दर्ज हुई, को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाए। यह ट्रेन केवल आम नागरिकों ही नहीं, बल्कि सुरक्षा बलों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है, क्योंकि यह उत्तर पूर्व से पाकिस्तान सीमा तक सीधा संपर्क स्थापित करती है
प्रियंका मेघवाल ने बताया कि इसके अलावा 13007/08 को सुपरफास्ट बनाकर श्रीगंगानगर से हावड़ा तक वाया बीकानेर, जयपुर, आगरा, लखनऊ, अयोध्या, पटना होते हुए परिचालन की मांग की गई, जिससे बंद हुई तूफान एक्सप्रेस की कमी पूरी हो सके। साथ ही चांदाफोर्ट से श्रीगंगानगर तक प्रस्तावित रेल मार्ग, जिसमें गोंदिया, बालाघाट, जबलपुर, कोटा, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक जैसे प्रमुख स्टेशनों को जोड़ते हुए प्राकृतिक पर्यटन, धार्मिक स्थलों और सैनिक इलाकों का एक समृद्ध रेल गलियारा प्रस्तावित है, इसे जल्द शुरू करने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।

प्रियंका मेघवाल ने श्रीगंगानगर-दिल्ली मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग भी की, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों की स्वदेशी तकनीक आधारित तेज़ ट्रेन का लाभ इस सीमावर्ती क्षेत्र को भी मिल सके। गौरतलब है कि श्रीगंगानगर से दिल्ली की दूरी सामरिक और व्यावसायिक दोनों ही दृष्टियों से संवेदनशील है, और तेज़ रफ्तार संपर्क इस इलाके के लिए परिवर्तनकारी साबित हो सकती है। इस दौरान ट्रेन संख्या 20471/72 लालगढ़-पुरी, 12489/90 लालगढ़-दादर द्वि-साप्ताहिक ट्रेनों के श्रीगंगानगर तक व 14707/8 लालगढ़-दादर रणकपुर के हनुमानगढ़ विस्तार के लिए आभार जताया व 14707/08 लालगढ़-दादर रणकपुर के पीलीबंगा स्टेशन पर ठहराव की मांग भी रखी गई। प्रियंका मेघवाल ने रेल मंत्री को लोकसभा क्षेत्र में आने का न्यौता भी दिया। रेल मंत्री ने इन सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का विश्वास दिलवाया। इसके अलावा उन्होंने अनूपगढ़ को भी बीकानेर व जैसलमेर तक जोड़ने के दिशा में शीघ्र कार्रवाई के लिए भरोसा दिलाया।

