



भटनेर पोस्ट डेस्क.
भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी ने हनुमानगढ़ टाऊन में फतेहगढ़ मोड़ के पास नगरपरिषद् द्वारा करवाये जा रहे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नाले के लेवल से नीचे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य पर कड़ा ऐतराज जताते हुए लेवल सही करने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित निर्माण ठेकेदार व नगरपरिषद के तकनीकी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देकर लेवल के अनुसार ही निर्माण कार्य करने की बात कही।
गौरतलब है कि टाऊन में फतेहगढ़ मोड़ के पास पेयजल पाईप लाईन डालने के बाद उखाड़ी गई जगह पर वापिस इंटरलॉकिंग टाईलें लगाई जा रही है। यहां नाले का लेवल ऊंचा होने के कारण बारिश का पानी नाले में न जाकर सड़क पर ही जलभराव की स्थिति होने की आशंका है।
भाजपा नेता प्रदीप ऐरी ने शिकायत पर मौके का निरीक्षण कर ठेकेदार को लेवल अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। ऐरी ने कहा कि नगरपरिषद् द्वारा गत वर्षों में शहरभर में बनाये गये अधिकांश नालों का लेवल सड़क से काफी ऊंचा उठाकर बनाया गया है। इस कारण बारिश के समय पानी निकासी सुचारू नहीं हो पाती और बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या आती है। उन्होंने नगरपरिषद् के तकनीकी कर्मचारियों से लेवल अनुसार ही सड़कों व नालों का निर्माण करवाये जाने का आग्रह किया है।
