







भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
सेवा पखवाड़ा के तहत गोलूवाला मंडल में भाजपा की कार्यशाला हुई। जिसमें जिले एवं मंडल स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता जिला उपाध्यक्ष ओम सोनी ने सेवा पखवाड़ा के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा और समर्पण भाव को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। उन्होंने जीएसटी में हाल ही में किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार यह व्यवस्था गरीब, किसान और मध्यम वर्ग के जीवन को सरल बना रही है। साथ ही उन्होंने 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की जानकारी दी और सभी कार्यकर्ताओं से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

जिला महामंत्री प्रदीप एरी ने भी सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और सभी कार्यकर्ताओं को इस अवधि में सेवा कार्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल महला, मंडल अध्यक्ष सीताराम, मंडल महामंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच असालिया राजेंद्र, मंडल महामंत्री जगजीत सिंह भुल्लर, किसान मोर्चा अध्यक्ष रंजीत बराड़, सेवा पखवाड़ा जिला सह-संयोजक कमलेश भादू, भूपेंद्र शर्मा, बूटा सिंह सरवन नायक, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल गोदारा, बूथ अध्यक्ष सुखराज सिंह, सुखजिंदर सिंह, मंडल मंत्री गिरधारी मक्कड़, तिरंगा यात्रा संयोजक दिलीप सियाग, विनोद, शिवलाल सीगड़ तथा मनीराम शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यशाला का समापन सेवा पखवाड़ा के संकल्प को दोहराते हुए इस आह्वान के साथ किया गया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कार्यक्रमों की फोटो, वीडियो और विवरण सोशल मीडिया पर साझा करें और पार्टी के सरल ऐप पर अवश्य अपलोड करें, ताकि संगठन की सक्रियता पूरे जिले और प्रदेश में गूंज सके।





