



भटनेर पोस्ट डेस्क.
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ओम सोनी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सूरतगढ में साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तृत बातचीत की। भाजपा नेता ओम सोनी ने बताया कि इस मौके पर पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. रामप्रताप के नेतृत्व में किसानों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष रखे गए। इनमें किसानों का आबियाना माफ करने, हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नहरों को पूर्णतः पक्का करवाने, सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा किसानों की अन्य लम्बित जनहितकारी माँगों को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए इनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के साथ हुई इस महत्वपूर्ण चर्चा में जिले के विकास से जुड़े अन्य विषय, पेयजल आपूर्ति, सड़क सुधार, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, युवाओं के रोजगार अवसर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सुदृढ़ीकरणकृभी प्रमुख रूप से उठाए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ‘जनता के विश्वास, सेवा और विकास’ के संकल्प के साथ निरंतर कार्य कर रही है।

इस मौके पर पूर्व विधायक लालचंद मेघवाल, पूर्व विधायक द्रोपदी मेघवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सहारण, सादुलशहर नगरपालिका के चेयरमैन प्रदीप खीचड़, भाजपा हनुमानगढ़ के जिला उपाध्यक्ष अनिल महला सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली एवं उत्साहपूर्ण बनाया।




