




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान कांग्रेस ने संगठनात्मक बदलाव करते हुए पूर्व मंत्री ममता भूपेश को अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश जारी किए। अब प्रदेश में दलित वर्ग को पार्टी से जोड़कर रखने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की बड़ी जिम्मेदारी भूपेश के कंधों पर होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘‘पूर्व कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के एससी विभाग का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि आप हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी द्वारा लड़ी जा रही सामाजिक न्याय की लड़ाई को और मजबूती देंगी।’
वहीं, ममता भूपेश ने भी पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘कांग्रेस एससी विभाग राजस्थान का चेयरपर्सन का दायित्व देकर मुझ पर विश्वास जताने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , राहुल गांधी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम जी का हार्दिक आभार।’

कॉलेज जीवन में ही कांग्रेस से जुड़ीं ममता भूपेश ने पहली बार वर्ष 2000 में सिकंदरा से विधानसभा चुनाव जीतकर राजनीति में एंट्री की। 2003 में सिकराय से चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2008 और 2018 में सिकराय सीट से विजयी होकर विधानसभा पहुंचीं और पिछली गहलोत सरकार में मंत्री पद भी संभाला।


