





एडवोकेट रोहित अग्रवाल.
इनकम टैक्स विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर अब 15 सितंबर 2025 कर दी है। विभाग ने यह घोषणा मंगलवार को की, जिससे देशभर के करदाताओं और कर सलाहकारों को भारी राहत मिली है। आम तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया 1 अप्रैल से ही शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल तकनीकी तैयारियों में देरी के चलते प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। इनकम टैक्स पोर्टल पर रिटर्न फाइलिंग की सुविधा 27 मई की शाम 5 बजे तक भी उपलब्ध नहीं थी। माना जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह से यह प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। इस बार आईटीआर फॉर्म्स के लिए जरूरी ऑनलाइन टूल्स और अपडेट्स समय पर पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो सके हैं। यही कारण है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो पाई। पिछले साल यह प्रक्रिया अपेक्षाकृत समय पर, अप्रैल के आरंभ में ही शुरू हो गई थी।
सरकार का यह निर्णय स्वागत योग्य है। 27 मई की शाम तक भी पोर्टल पर रिटर्न फाइल करने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके साथ ही कई करदाताओं को एआईएस यानी वार्षिक जानकारी विवरण भी समय पर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यह विस्तार न केवल प्रोफेशनल्स बल्कि आम करदाताओं के लिए भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।
क्या है एआईएस की भूमिका?
आईटीआर दस्तावेज वह रिपोर्ट होती है जिसमें करदाता की विभिन्न वित्तीय गतिविधियों जैसे बैंक ट्रांजेक्शन, शेयर बाजार में निवेश, ब्याज आय, टीडीएस आदि का विवरण रहता है। आयकर रिटर्न सही ढंग से भरने के लिए इस रिपोर्ट की भूमिका बेहद अहम होती है।
टैक्स विभाग का यह कदम क्यों अहम है?
इस निर्णय से एक ओर जहां करदाताओं को जरूरी दस्तावेजों को एकत्र करने, फॉर्म भरने और त्रुटिहीन रिटर्न फाइल करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स कंसल्टेंट्स को भी अपने क्लाइंट्स की बेहतर सेवा देने का अवसर मिलेगा।
आयकर विभाग का यह कदम कर प्रणाली में पारदर्शिता, सुविधा और सहयोग की भावना को दर्शाता है। उम्मीद की जा रही है कि जून के पहले सप्ताह से पोर्टल पूरी तरह से कार्यशील हो जाएगा और करदाता बिना किसी तकनीकी अड़चन के अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। अब करदाताओं के पास 15 सितंबर 2025 तक का समय है, यह न केवल राहत है बल्कि जिम्मेदारीपूर्वक रिटर्न दाखिल करने का सुनहरा अवसर भी।
-लेखक सुविख्यात कर सलाहकार हैं



