




भटनेर पोस्ट डेस्क.
गुरुद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह शहीद बाबा मेहताब सिंह ने चावला नर्सिंग होम हनुमानगढ़ जंक्शन के सहयोग से बच्चों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श कैंप लगाया। इसमें बच्चों की स्पेशलिस्ट डॉ. मुदिता अरोड़ा ने 25 से अधिक बच्चों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। इसके साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सक कुलविंदर कौर ने लगभग 70 मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया और जरूरतमंद को आयुर्वेदिक दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। रिहायबल लैब हनुमानगढ़ टाउन की तरफ से 45 मरीजों की शुगर जांच फ्री की गई। इस मौके पर पूर्व एसीएमएचओ डॉ ज्योति धींगड़ा ने चोपहरा साहब संगत के इस प्रयास की बहुत सराहना की। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद को फ्री चिकित्सा उपलब्ध करवाना बहुत पुण्य का काम है। सेवादार रमेश मुटनेजा ने बताया कि 10 अगस्त को पंचकर्म विशेषज्ञ उपवेद निर्मला शर्मा आयुर्वेदिक पद्धति और एक्युप्रेशर से इलाज करेंगी। दक्ष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हनुमानगढ़ जंक्शन की डॉ. निधि वाजपेयी होम्योपैथिक पद्धति से नजला, पेट दर्द, बीपी, शुगर व हृदय रोग आदि का इलाज निशुल्क करेंगे। इसके साथ ही होम्योपैथिक डॉ. नितिन सिंह नशा मुक्ति कंसल्टेड चिट्टा, अफीम, पोस्त व मेडिकेटेड नशा छोड़ने के बारे में परामर्श देंगे। कैंप को सफल बनाने में भोला सिंह, मनदीप सिंह, मदन सिंह, संदीप, हरमन, सोहन सिंह व गुरलाल आदि ने सहयोग किया। समिति के प्रबंधक कश्मीरा सिंह ने आभार जताया।



