16 टीमें और 256 खिलाड़ी, धमाकेदार होगा नौ दिवसीय क्रिकेट उत्सव का आगाज

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
दीपोत्सव के बाद अब हनुमानगढ़ में क्रिकेट का उत्सव शुरू होने वाला है। जी हां। नौ दिवसीय बीपीएल-5 का आगाज दो नवंबर यानी शनिवार को बेबी हैप्पी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने तैयारियों पर संतोष जताया और कहाकि बीपीएल-5 के लिए न सिर्फ खिलाड़ियों, क्लब के सदस्यों बल्कि शहर के क्रिकेटप्रेमियों में भी उत्साह का आलम है। बेहतरीन आयोजन के लिए क्लब की पूरी टीम शिद्दत से जुटी हुई है।
संरक्षक आशीष विजय ‘भटनेर पोस्ट’ से कहते हैं, ‘पिछले वर्षों की तुलना इस बार आयोजन बड़ा है। पहली दफा 16 टीमें भटनेर प्रीमियर लीग में भाग ले रही हैं, इनमें 256 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसलिए समय भी ज्यादा लग रहा है। इस बार दो नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक बीपीएल की धूम रहेगी।’


आशीष विजय के मुताबिक, इस बार ‘नशा मुक्ति थीम’ पर ही लीग का आयोजन होगा। नशे को खत्म करना आसान नहीं है लेकिन इसके दुष्परिणामों की जानकारी और प्रचार-प्रसार कर हम नए लोगों को इस दल-दल में जाने में रोकने में सहायक हो सकते हैं। भटनेर प्रीमियर लीग के माध्यम से हमें यही करना है।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल कहते हैं कि शनिवार यानी 2 नवंबर को सुबह 10 बजे बीपीएल का धमाकेदार आगाज होगा। इसमें जिला कलक्टर कानाराम, एसपी अरशद अली, विधायक गणेशराज बंसल, एएसपी नीलम चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय सहित अन्य गणमान्य लोग बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।
16 टीमों के बीच होंगे रोमांचक मुकाबले
उल्लेखनीय है कि भटनेर किंग्स क्लब की ओर से बीपीएल में राठी और महक डेयरडेविल्स, लक्की और नवदीप चैलेंजर्स, सचिन और हरी लॉयंस, तिवारी और खुशनीत टाइगर्स, राज और आशीष फायरबर्ड्स, रवि और विशाल नाइट राइडर्स, करण और योगेश ब्लास्टर्स, सत्ती और अमन राइजिंग स्टार्स, गजेंद्र और मनप्रीत, सतनाम और डूढानी मास्टर्स, कपिल और शुभम रॉयल रेंजर्स, रोहित और प्रगट सुपर स्टार्स, आशीष और नंदा वारियर्स, कुलभूषण और प्रमोद इलेवन स्टार्स, गुरप्रीत और गिलहोत्रा किंग्स, पुनीत और सोनू सुपर स्ट्राइकर इत्यादि टीम हिस्सा लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *