बेबी हैप्पी कॉलेज पहुंचीं दुनिया की मशहूर एथलीट देविका मलिक, कहा-क्रिकेट प्रतिभाओं को निखरने का मौका दे रहा भटनेर किंग्स क्लब

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में भटनेर किंग्स क्लब की ओर से आयोजित बीपीएल-5 के छठे दिन यानी गुरुवार को इंडियन पैरा कबड्डी एसोसिएशन की राष्टीय अध्यक्ष व दुनिया की मशहूर पैरा एथलीट देविका मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि प्रथम मैच का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचायत समिति के पूर्व प्रधान जयदेव भिडासरा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पवन अग्रवाल, रयान कॉलेज के डायरेक्टर करणवीर चौधरी, भाजपा नेता ओम सोनी, लायंस क्लब के भारतेंदु सैनी, रामनिवास मांडण, सामाजिक कार्यकर्ता केशव, कमल अग्रवाल, निजी स्कूल संघ के जिला महासचिव अशोक सुथार, महावीर शर्मा, शिक्षा अधिकारी प्रेम दूधववाल, अर्जुन अवार्डी व भटनेर किंग्स क्लब के ब्रांड एंबेसडर संदीप मान व अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह आदि ने शिरकत की।
बीपीएल आयोजन से अभिभूत अंतरराष्टीय खिलाड़ी देविका मलिक ने कहाकि हनुमानगढ़ में क्रिकेट का भव्य आयोजन प्रभावित करने वाला है। मैच देखकर यूं लगा जैसे सब के सब प्रोफेशनल प्लेयर हैं। अपने आपमें यह बड़ी बात है। यही खेल का जादू है। इससे एक बात और समझ में आती है कि हर किसी के भीतर प्रतिभा छिपी हुई है, उसे तराशने और निखारने की जरूरत है। भटनेर किंग्स क्लब यही कर रहा है, जो अपने आपमें बड़ी बात है।


अंतरराष्टीय एथलीट देविका मलिक ने कहाकि कोई किसी पेशे से जुड़ा हो, जीवन में एक पैशन जरूरी है। भले वह खेल हो या कुछ और। खेल हो तो सबसे बढिया। क्योंकि इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का सीधा संबंध है। खिलाडी की तनाव में नहीं आते। आज के दौर में तनाव से बचकर रहना बेहद जरूरी है। उन्होंने भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने अंतरराष्टीय पैरा एथलीट देविका मलिक का स्वागत करते हुए उन्हें बीपीएल शुरू करने के पीछे की कहानी सुनाई। उन्होंने कहाकि क्लब की स्थापना से लेकर अब तक के सफर को लेकर विस्तार से बताया तो देविका मलिक अभिभूत हो गईं। आशीष विजय ने कहाकि क्लब में अलग-अलग प्रोफेशन के करीब एक हजार से अधिक सदस्य है। इनमें से करीब तीन सौ सदस्य खेल से जुड़े हुए हैं। इस टूर्नामेंट में सीधे तौर पर 256 खिलाड़ी जुड़े हुए हैं। बाकी सदस्य अन्य व्यवस्थाओं को संभालते हैं। इस तरह हर साल यह भव्य आयोजन संभव हो पाता है।
भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहाकि अंतरराष्टीय पैरा एथलीट का इस आयोजन में आकर खिलाड़ियों की पीठ थपथपाना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने देविका मलिक के हौसले की तारीफ करते हुए कहाकि हर घर में देविका मलिक जैसी बेटी होनी चाहिए फिर किसी को ‘बेटी बचाने’ का नारा नहीं देना पड़ेगा क्योंकि देविका मलिक जैसी बेटी खुद आत्मरक्षा के लिए सक्षम हैं तथा दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी। कुलभूषण जिंदल ने बीपीएल में शिरकत करने पर देविका मलिक का आभार जताया।
बीपीएल आयोजन प्रभारी आशीष गौतम ने बताया कि दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इनमें रोहित और प्रगट सुपर स्टार्स, व राज और आशीष फायरबर्ड्स शामिल हैं। सेमीफाइनल का पहला मैच 9 नवंबर को होगा। अब तक राठी और महक डेयरडेविल्स, लक्की और नवदीप चैलेंजर्स, सचिन और हरी लॉयंस, तिवारी और खुशनीत टाइगर्स, राज और आशीष फायरबर्ड्स, रवि और विशाल नाइट राइडर्स, करण और योगेश ब्लास्टर्स, सत्ती और अमन राइजिंग स्टार्स, गजेंद्र और मनप्रीत, सतनाम और डूढानी मास्टर्स, कपिल और शुभम रॉयल रेंजर्स, रोहित और प्रगट सुपर स्टार्स, आशीष और नंदा वारियर्स, कुलभूषण और प्रमोद इलेवन स्टार्स, गुरप्रीत और गिलहोत्रा किंग्स, पुनीत और सोनू सुपर स्ट्राइकर के बीच 24 मैचेज हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *