


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ का शैक्षणिक आकाश उस समय गौरव से आलोकित हो उठा जब बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं में विश्वविद्यालय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले अपने मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम की स्वीकृति था, बल्कि शिक्षा, अनुशासन और सतत मार्गदर्शन की उस परंपरा का उत्सव भी था, जो इस संस्थान की पहचान बन चुकी है। समारोह ने यह स्पष्ट किया कि जब शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न होकर मूल्य, समर्पण और उद्देश्य से जुड़ती है, तब परिणाम प्रेरणादायक बनते हैं। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष के बीसीए, बीकॉम एवं बीएससी संकाय की परीक्षाओं में विश्वविद्यालय स्तर की मेरिट सूची में टॉप करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय ने की। चेयरमैन आशीष विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्राचार्य डॉ विशाल पारीक, बीएड कॉलेज प्राचार्या डॉ संतोष चौधरी, विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ शायर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। जब विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक एक साथ समर्पित होकर कार्य करते हैं, तब इस तरह के प्रेरणादायक परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने टॉपर्स को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज के लिए एक अच्छा नागरिक बनना भी है।
चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि महाविद्यालय की टीम निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का साक्षात प्रमाण है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करें।
प्रशासक परमानंद सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टॉपर्स की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी।
प्राचार्य डॉ विशाल पारीक ने बताया कि बीसीए में दीपक सोनी, खुशी, आर्यन बिश्नोई, कुमकुम, लता नामदेव और सौरव ने, बीकॉम में हिमांशी, डोली, तनीषा, मोनिका, सचमन और नंदिनी ने तथा बीएससी में उर्वशी, करणवीर वर्मा, परशदीप कौर, देव शर्मा, ज्योति और सपना ने विश्वविद्यालय स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय लगातार मेरिट में स्थान बनाने में सफल हो रहा है, जो सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। विद्यार्थियों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए महाविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
