




भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. कॉलेज ने बी.ए. और बी.एससी. तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर न केवल जिले में, बल्कि पूरे शिक्षा जगत में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई है। विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और संस्था की नवाचारशील कार्यप्रणाली ने इस परिणाम को असाधारण बना दिया। मेरिट सूची में शामिल होकर विद्यार्थियों ने न सिर्फ कॉलेज बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। इस गौरवपूर्ण मौके पर सम्मान समारोह में न केवल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, बल्कि शिक्षा के इस आदर्श मॉडल की सराहना भी की गई। अध्यक्षता कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने की। समारोह में चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रोनक विजय, प्रिंसिपल डॉ. विशाल पारीक, वाइस प्रिंसिपल डॉ. मनोज शर्मा, प्रषासक परमानंद सैनी, बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संतोष चौधरी आदि मौजूद थे।
कॉलेज के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा-‘यह सफलता केवल अंकतालिकाओं की नहीं, बल्कि एक सोच की जीत है। विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों की भागीदारी ने इस परिणाम को संभव बनाया है। हमारे संस्थान का उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं, बल्कि ऐसी शिक्षा देना है जो जीवन में नेतृत्व, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करे। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी न केवल अच्छे प्रोफेशनल बनें, बल्कि बेहतर इंसान भी बनें। आने वाले समय में हमारा कॉलेज शोध, नवाचार और सामाजिक सेवा के क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। हम हर विद्यार्थी को उसकी क्षमता अनुसार संवारने का प्रयास करते हैं। यह परिणाम हमारी टीम वर्क और मिशनरी भावना का प्रमाण है।’

मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा-‘सच्ची शिक्षा वही है जो समाज में परिवर्तन लाए और इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने यह कर दिखाया है। हम शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित नहीं मानते, बल्कि उसे जीवन निर्माण की प्रक्रिया मानते हैं। इस उपलब्धि में विद्यार्थियों की कठिन परिश्रम, शिक्षकों की सतत मार्गदर्शना और संस्थान की अनुशासित कार्यशैली झलकती है। हम हर विद्यार्थी को ऐसे मंच प्रदान करते हैं जहाँ वह अपनी प्रतिभा को निखार सके। भविष्य में भी हम नवाचार और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज का यह क्षण केवल सम्मान का नहीं, बल्कि आने वाले सुनहरे भविष्य की नींव का भी संकेत है।’
वाइस चेयरमैन रौनक विजय ने कहा-‘इस परिणाम ने सिद्ध कर दिया है कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. कॉलेज गुणवत्ता, अनुशासन और सतत विकास का प्रतीक है। हमारी संस्था हर विद्यार्थी को व्यक्तिगत मार्गदर्शन, आदर्श वातावरण और प्रेरणास्पद संस्कृति देती है। विद्यार्थियों की यह सफलता केवल उनके लिए नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।’
प्राचार्य डॉ विशाल पारीक ने बताया कि महाविद्यालय के कला संकाय के स्नेहा, ध्रुव कथूरिया, लवदीप कौर, गुरविंदर कौर, लखविंदरपाल सिंह तथा विज्ञान संकाय के
पंकज पारीक, जगमीत सिंह, दुर्लभ जोशी, सौरव बजाज, स्नेहा इत्यादि ने यूनिवर्सिटी में मैरिट मे स्थान प्राप्त कर हमें गौरवान्वित करवाया है। यह गर्व का क्षण है कि हमारे विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी योग्यता प्रमाणित की है। हम एक शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में विश्वास रखते हैं, जिसमें हर विद्यार्थी को प्रोत्साहन, दिशा और समर्थन मिलता है। यह परिणाम एक टीम एफर्ट है जिसमें हर शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
उप प्राचार्य डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि आज का परिणाम इस बात का प्रतीक है कि जब शिक्षण संस्थान और विद्यार्थी एक ही लक्ष्य की दिशा में काम करते हैं, तो सफलता सुनिश्चित होती है। हम विद्यार्थियों में अनुशासन, शोधशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुण विकसित करने पर बल देते हैं। यह सफलता पूरे स्टाफ के समर्पण और विद्यार्थियों के जुनून की मिसाल है। हम आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
कॉलेज के प्रशासक परमानंद सैनी ने बताया कि संस्थान का हर विभाग सामूहिक जिम्मेदारी के तौर पर संजीदगी से काम करता है, और यह परिणाम उस सामूहिक प्रयास की देन है। हमारी व्यवस्था केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का माध्यम है।
बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ संतोष चौधरी ने बताया कि शिक्षा में उत्कृष्टता तब ही संभव है जब शिक्षण और संस्कार दोनों का संतुलन हो। हमारे विद्यार्थियों ने जिस तरह से मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है, वह इस बात का संकेत है कि वे केवल परीक्षा में ही नहीं, जीवन में भी सफल होंगे। हम बालकों में समर्पण, नेतृत्व और सेवा की भावना भरने का निरंतर प्रयास करते हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम में अनेक सम्मानित अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें व्याख्याता राजकुमार अरोड़ा, रितेश गर्ग, राजकुमार महला, निराला झा, संदीप सोनी, कपिल सैनी, भागीरथ भाटी, किरण कपिल, भूमि रमानी आदि शामिल रहे। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा और कॉलेज की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली की सराहना की।




