






भटनेर पोस्ट डेस्क.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि और भाजपा नेता अमित सहू के जन्मदिन पर हनुमानगढ़ ने सेवा, समर्पण और उत्साह का अनूठा संगम देखा। जंक्शन स्थित जाट भवन में नई आशा नई किरण एवं ‘गूम’ सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित 12वें विशाल रक्तदान शिविर में जिलेभर से युवा और प्रबुद्ध नागरिक उमड़ पड़े। 617 यूनिट रक्त संग्रहण के साथ शिविर ने नया कीर्तिमान बनाया और 1100 युवाओं ने भविष्य में भी रक्तदान करने का संकल्प लेकर मानवीयता की नई मिसाल पेश की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरंभ हुए इस आयोजन ने वाजपेयी जी के त्यागमय जीवन और ‘सेवा ही संगठन’ की भावना को जीवंत कर दिया।

शिविर का शुभारंभ पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, जिला उपाध्यक्ष ओम सोनी, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा, हर घर तिरंगा अभियान के जिला संयोजक आशीष पारीक, मंडल अध्यक्ष बलराज मान, लूणाराम गोदारा, जसपाल सिंह, नितिन बंसल, जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी, चरणदास गर्ग, नंदलाल वर्मा, जिला मंत्री सरोज लावा, पारस मिड्ढा, उत्तम सिंह राठौड़, कविंद्र सिंह राठौड़, जोधा सिंह भाटी, सुरेंद्र बलाड़िया, लेखराम जोशी ने किया। शिविर में युवा रक्तदाताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में जोडकिया सरपंच उम्मेद सिंह राजावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा एवं पार्षद हिमांशु महर्षि ने भाजपा युवा नेता अमित चौधरी को लड्डुओं से तोला। रक्तदान शिविर में 617 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इसी के साथ 12वीं रक्तदान शिविर पर 1100 युवाओं ने रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्त संग्रहण राजकीय अस्पताल टीम, लाइफ लाइन ब्लड बैंक टीम, अर्पण ब्लड बैंक, भटनेर ब्लड बैंक, पुरोहित ब्लड बैंक, तपोवन ब्लड बैंक ने संग्रहण किया। उक्त संकल्प के तहत युवाओं के नाम एवं मोबाइल नंबर एकत्रित किए गए हैं और भविष्य में जिस समय भी जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी वह तत्परता से रक्तदान करेंगे। शिविर में अनेकों युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया।

रक्तदाताओं को पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने रक्तदाता सम्मान पत्र भेंट किए। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने रक्तदाताओं को अटल बिहारी वाजपेयी के त्यागी, तपस्वी जीवन के बारे में बताते हुए रक्तदान की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का देश के लिए योगदान भुलाया नहीं जा सकता। वाजपेयी ने भारत को दुनिया की नई ताकत के रूप में खड़ा किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क व केसीसी सहित किसानों के लिए अनेक योजनाएं बनाई। युग पुरुष वाजपेयी भाजपा ही नहीं देश-विदेश के प्रत्येक नागरिक के प्रेरणा स्त्रोत थे।

जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कहा कि भाजपा केवल राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि सेवा ही संगठन पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान से ऊपर कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता। क्योंकि इस शिविर में दान किया गया रक्त किसी का जीवन बचाने के काम आएगा।

भाजपा नेता अमित चौधरी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान बड़ा पुनीत का कार्य है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने काम आएगा। अमित चौधरी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान बड़ा पुनीत का कार्य है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचाने में बहुत बड़ी अहम भूमिका अदा करता है। सरकारी सहित अन्य ब्लड बैंकों में वर्तमान में खून की कमी चल रही है। उन्होंने अन्य नागरिकों को भी संदेश दिया कि वे भी अपने परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने पर रक्तदान शिविर लगाएं ताकि किसी जरूरतमंद की जान बच सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम आह्वान के तहत आमजन को पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

इस मौके पर साहिल बलाड़िया, गोपाल शर्मा शेरू, कुलदीप नरुका, सुभाष खीचड़, प्रदीप माली, मदन नायक, त्रिलोक सहारण, कपिल, राजेश, दीपाराम, दीपेश वॉट्स, कृष्ण कांत, राजेश डोडा, पीएमओ डॉ. शंकर सोनी, पूर्व पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी, पूनम हिसारिया, सरोज लावा, कृष्णा गोदारा, संजय जिंदल, गुरमुख सिंह, आत्माराम तरड़, महावीर महला, भरत गोदारा, प्रेम गोदारा, अनिल थोरी, पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, डॉ भवानी सिंह ऐरन, अतुल अग्रवाल, प्रिंस गर्ग, प्रवीण जैन, कपूर सिंह, कविन्द्र सिंह, यशदीप पूनिया, विनोद भाम्भू, केवल, साहिल, रवि चोटिया, योगेश, हिमांशु, रामकुमार राबिया, महावीर, मयंक, मनोज, मनोहर, राजू मदान, बलराज मान, कपिल सहारण, रयान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित, करणवीर चौधरी, जुगल किशोर गोड़, मुरली सोनी, मनोज कुमार, मनप्रीत सिंह मक्कासर, यादविंद्र सिंह, विजय झाझड़ा, जग्गी सरपंच, संदीप गोदारा, घेरुराम गोदारा, रामनिवास जाखड़, रामकुमार राबिया, लीलूराम शर्मा, दीपाराम मुंड, पिंटू गोयल, बबलू गर्ग, बलदेव चिश्तिया, पवन, संजय, मदन पूनिया, राजकुमार ओझा, खेम गुप्ता, कपिल खिलेरी, राजेश खीचड़, प्रीतपाल सिंह, राजपाल, हन्नी नागपाल, गुरलाल सिंह, सिद्धार्थ बलिहारा, लखवीर सिंह, मनोज मुंड, जसकरण सिंह, अमित तिवाड़ी, गुरदीप सिंह, बबलू मान, लूणाराम गोदारा, राजवीर, गुरसेवक, संतोष सीवर, अमर सिंह, लियाकत सरपंच, पूर्व पार्षद मनोहर सिंधी, पूर्व पार्षद सुरेश धमीजा, राजेश पंवार, भरत कुमार शोरगर आदि मौजद थे।

