भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा विराजमान होने के बाद 23 जनवरी से विधिवत नियमित पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी। इसके लिए नियमावली तैयार कर ली गई है, इसे श्रीरामोपासना संहिता नाम दिया गया है। न्यास के महासचिव चंपतराय बताते हैं, ‘रामलला को प्रातः 4 बजे जगाया जाएगा। तीन बजे से ही पूजन व श्रृंगार की तैयारी शुरू होगी। नियमित रूप से पांच बार आरती होगी। प्रतिदिन प्रत्येक घंटे फल और दूध का भोग अर्पित किया जाएगा। रोजाना मंदिर खुलने का समय सुबह 8 बजे से रात 10 बजे रहेगा।
चंपतराय के मुताबिक, रामलला प्रतिदिन अलग-अलग रंगों के वस्त्र धारण करेंगे। सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला, शनिवार को नीला व रविवार को पिंक कलर के वस्त्र धारण करेंगे।